हिसार : मुख्यमंत्री ने दी आदमपुर निवासियों को बड़ी राहत, नहीं टूटेंगे मकान

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : मुख्यमंत्री ने दी आदमपुर निवासियों को बड़ी राहत, नहीं टूटेंगे मकान


रंग लाए कुलदीप बिश्नोई व भव्य बिश्नोई के प्रयास,

प्रतिनिधिमंडल ने की सीएम से मुलाकात

हिसार, 13 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नायब सिंह

सैनी ने आदमपुर के रविदास नगर निवासियों को बड़ी राहत देते हुए उनकी समस्या का स्थाई

समाधान करने के निर्देश उपायुक्त व संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। मुख्यमंत्री के

आश्वासन के बाद अब रविदास नगर निवासियों का मकान टूटने का डर समाप्त हो गया है।

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से पिछले

दिनों रविदास नगर के मकान तोड़े जाने के नोटिस मिलने के बाद भय के साये में जी रहे

रविदास नगर के निवासियों ने वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई से मिलकर अपनी समस्या रखी थी।

कुलदीप बिश्नोई ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वे पूरा प्रयास करेंगे कि उनके मकान न

टूटे। इसी के चलते कुलदीप बिश्नोई एवं पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई ने मुख्यमंत्री नायब

सिंह सैनी से संपर्क करके इन लोगों से मिलने का समय मांगा। उनके प्रयासों से एक प्रतिनिधिमंडल

ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से उनके आवास संत कबीर कुटीर में मुलाकात की। वरिष्ठ

नेता कुलदीप बिश्नोई के निजी सचिव सुरेन्द्र सिंह, पार्टी नेता कृष्ण गर्ग एवं मुनीष

ऐलावादी के नेतृत्व में गए इस प्रतिनिधिमंडल में रविदास नगर के निवासी भी शामिल थे।

सभी ने बताया कि वे इस रविदास नगर में वर्षों से रह रहे हैं लेकिन हाल ही में हरियाणा

शहरी विकास प्राधिकरण ने उन्हें मकान गिराने का नोटिस दिया है।

इससे वे भय के माहौल

है और मकान टूटने का खतरा उनके सिर पर बना है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन

दिया कि उनके मकान नहीं टूटने दिए जाएंगे। उन्होेंने मौके पर ही हिसार के उपायुक्त

को हरियाणा सरकार की नीति अनुसार प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए ताकि उनको मालिकाना

हक प्रदान किए जा सके। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि याचिकाकर्ता की याचिका को

देखते हुए वैकल्पिक जगह का प्रस्ताव भी भेजा जाए ताकि उनको भी प्लॉट उपलब्ध करवाए जा

सकें। इसके बाद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनीवासियों की वर्षों चली आ रही समस्या से भी मुख्यमंत्री

को अवगत करवाया गया। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि इसका समाधान भी जल्दी ही किया

जाएगा

मुख्यमंत्री के इस आश्वासन के बाद रविदास नगर

निवासियों में खुशी का माहौल है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और वरिष्ठ नेता

कुलदीप बिश्नोई का आभार जताया और कहा कि यह उनके हित में सबसे बड़ा फैसला है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story