हिसार रोडीज़ साइक्लिंग क्लब ने मनाया गणेश चतुर्थी का राइड स्पेशल

WhatsApp Channel Join Now
हिसार रोडीज़ साइक्लिंग क्लब ने मनाया गणेश चतुर्थी का राइड स्पेशल


सदस्यों ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ

हिसार, 7 सितंबर (हि.स.)। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर हिसार रोडीज़ साइक्लिंग क्लब ने एक विशेष राइड का आयोजन किया। इसमें शहर के साइक्लिस्टों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। यह राइड सुबह छह बजे बजे राजगढ़ रोड इंटरसेक्शन से शुरू होकर बगला रोड की ओर प्रस्थान हुई।

गणेश चतुर्थी के अवसर पर शनिवार को आयोजित इस यात्रा के दौरान, साइक्लिस्टों ने सुबह सात बजे न्यू अनाज मंडी स्थित सत्य नारायण मंदिर का दौरा किया, जहां उन्होंने भगवान गणेश के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस विशेष राइड में हिसार रोडीज़ साइक्लिंग क्लब के प्रमुख सदस्यों तुषार गुप्ता, डा. अरुण अग्रवाल, आशीष कुमार, हितेश बंसल, अंकित जैन, मनोज, सुभाष, निशांत, वैभव सपरा, दिव्यम, रमन, और नीरव ने इस राइड में भाग लेकर इसे सफल बनाया। राइड के समापन पर, सभी साइक्लिस्ट सत्य नारायण मंदिर में एकत्रित हुए और उन्होंने धरती माता के संरक्षण के लिए शपथ ली। इस शपथ के अंतर्गत, उन्होंने एकल उपयोग प्लास्टिक का उपयोग न करने और उसे पुनर्चक्रित करने का संकल्प लिया। यह शपथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है और समाज में जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

हिसार रोडीज़ साइक्लिंग क्लब की इस गणेश चतुर्थी राइड ने न केवल उन्हें आध्यात्मिक रूप से समृद्ध किया, बल्कि उन्हें पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का भी अहसास कराया। इस राइड का उद्देश्य न केवल गणेश चतुर्थी के त्योहार को मनाना था, बल्कि धरती को हरा-भरा और स्वच्छ बनाए रखने के लिए समाज को प्रेरित करना भी था।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story