हिसार : ‘हमारा प्यार हिसार’ व हरी भरी वसुंधरा ने पेंटिंग व पौधारोपण अभियान चलाया

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : ‘हमारा प्यार हिसार’ व हरी भरी वसुंधरा ने पेंटिंग व पौधारोपण अभियान चलाया


हिसार, 11 अगस्त (हि.स.)। ‘हमारा प्यार हिसार’ की टीम ने एक बार फिर ऋषि नगर के साथ लगती लोकल बस अड्डे की दीवार पर पेंटिंग के काम को आगे बढ़ाया। इसी के साथ ‘हरी भरी वसुंधरा’ की टीम ने दीवार के साथ-साथ पौधारोपण किया।

ऋषि नगर-न्यू ऋषि नगर रेज़िडेंट वेलफ़ेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने भी रविवार को चले इस अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। टीम ने यहां दीवारों व खंबों पर लगे बैनर व पोस्टर्स को भी उतारा। आज के अभियान के लिए जेएसडब्लयू पैंट्स के सौजन्य से पेंट उपलब्ध करवाए गए। यह अभियान अभी जारी रहेगा। अभियान में सुशील खरींटा, डॉ. सुरेन्द्र गर्ग, प्रो. हरीश भाटिया, राजेंद्र गहलोत, हनुमान ऐरन, टीनू जैन, रेखा ऐरन, आशीष लावट, सुशील शर्मा, अदेश मलिक, कमल भाटिया, सुनीता रहेजा, श्याम रहेजा, सुमन ऐरन, डॉ. निशांत बंसल, यशपाल तनेजा, डिंपल सूंडा, रामअवतार सिहाग, विजय सिंह, सतीश वर्मा, चंदा सिंह, मनीष गोयल, जितेन्द्र बंसल, विजय कादियान, संजय गर्ग, जितेंद्र सैनी, अनुराग परवाल, अंतरिक्ष, अमित गुप्ता, सुरेंद्र पानू, मनदीप पूनिया, अश्वनी, पराग बंसल, इशा बिष्ट, पूर्वी बंसल, एकता, अभिमन्यु, ख़ुशी, इप्शिता, रिमछा, निवि, नयन आदि शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story