कैथल: शिव शिक्षा समिति का प्रधान पूरे परिवार सहित धोखाधड़ी में फंसा

कैथल: शिव शिक्षा समिति का प्रधान पूरे परिवार सहित धोखाधड़ी में फंसा
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: शिव शिक्षा समिति का प्रधान पूरे परिवार सहित धोखाधड़ी में फंसा


डीएसपी की जांच के बाद कलायत पुलिस ने किया मामला दर्ज

पुलिस ने प्रधान, उसकी पत्नी, बहन व भाई को धोखाधड़ी में किया नामजद

कैथल, 6 मई (हि.स.)। शिव शिक्षा समिति मटौर के प्रधान व उसके परिवार के खिलाफ कलायत पुलिस ने कागजातों में हेराफेरी उप प्रधान व सदस्यों को समिति के पद से हटाने पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने समिति के प्रधान सुरेश कुमार, उसकी पत्नी रीटा, बहन शीला व भाई राजेश कुमार को धोखाधड़ी और कागजों में हेरा फेरी करने के आरोप में नामजद किया है।

एसपी कैथल को दी शिकायत में समिति के उप प्रधान वीरेंद्र, जनरल सेक्रेटरी नीलम व सदस्य राजेंद्र ने बताया कि समिति के प्रधान सुरेश कुमार, उसकी पत्नी रीटा, बहन शीला व भाई राजेश कुमार समिति का दुरूपयोग करने की साजिश कर रहे थे। जिसके कारण उनका 2019 से ही मनमुटाव चल रहा था। उन्हें आरटीआई के माध्यम से पता चला कि समिति के प्रधान व उसके परिवार के दूसरे सदस्यों ने झूठ में फर्जी हस्ताक्षर करके फर्जी शपथ पत्र बनवाकर नियमों को ताक पर रखकर उनका समिति से निष्कासित कर दिया है और अपने मनपसंद लोगों को नियुक्त कर लिया है। जो नियमों के सरासर खिलाफ था। उन्हें जब 4 अक्टूबर 2023 को इसी षड्यंत्र का पता चला तो उन्होंने एसपी कैथल को शिकायत की थी। जिस पर डीएसपी कलायत को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था। सत्यानारायण निवासी गावं कसान, राजबीर निवासी गांव बालू व हवा सिंह निवासी गांव कसान को गोवा के तौर पर जांच अधिकारी के समक्ष पेश भी किया गया था।

जांच अधिकारी बार-बार एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन देतेरहे। अंत में जांच अधिकारी जिस परिणाम पर पहुंचे वह उसे बिल्कुल भी सहमत नहीं है। इन आरोपियों के खिलाफ पहले भी एक एफआईआर दर्ज हुई है और उनके गैर जमानती वारंट भी जारी हुए हैं। जांच अधिकारी कलायत की जांच में भारी त्रुटि रही है। इसके बाद डीएसपी गुहला को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया। जिनकी जांच के बाद पुलिस ने सोमवार को शिव शिक्षा समिति के प्रधान सुरेश कुमार, उसकी पत्नी रीटा, बहन शीला व भाई राजेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story