कैथल: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 16 सदस्यों ने की नई चुनाव की मांग



कमेटी के क्रियाकलापों के खिलाफ गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का फैसला

कैथल, 18 मार्च (हि.स.)। शनिवार को गुरुद्वारा नीमसाहब में हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के 16 सदस्यों ने बैठक कर सरकार पर सिखों के मामले में दखलअंदाजी करने का आरोप लगाया। सभी सदस्यों ने नई कमेटी को सिखों पर धक्के से थोपी गई कमेटी करार दिया।

एचएसजीएमसी के सदस्य जसवीर सिंह पार्टी ने कहा कि सरकार ने उन लोगों को नई कमेटी में शामिल किया है जिन्हें गुरु घर की मर्यादा का कोई ज्ञान ही नहीं है। नई कमेटी के लोग गुरु घरों की गोलकों को जबरदस्ती काट रहे हैं। प्रशासन के अधिकारी जूतों समेत गुरुद्वारा में दाखिल हो कर उनकी मदद कर रहे हैं। करनैल सिंह ने निम्नाबाद ने कहा कि नई कमेटी प्रदेश के सिखों को मंजूर नहीं है। जिन लोगों ने नई कमेटी के लिए संघर्ष किया। उनके हाथों में गुरुद्वारों की बागडोर सौंपी जाए। 11 सदस्यों की एक कमेटी बनाई जाए जो गांव-गांव जाकर सिखों को जागरूक करे।

अपार सिंह ने कहा कि कुर्बानियों के बाद महंतों के हाथों से गुरुद्वारे खाली कराए गए थे। सरकार ने फिर से गुरुद्वारों को महंतों के हवाले कर दिया है। सभी ने मांग की कि सरकार जल्द से जल्द हरियाणा सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के चुनाव करवाए। उसके बाद संगत जिसको गुरुद्वारों की सेवा सोंपेगी। वह सिखों का फैसला होगा। लोगों को जागरूक करने के लिए 11 सदस्यों की कमेटी बनाई जाएगी। आगामी मीटिंग में संघर्ष करने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। मीटिंग में एचएसजीएमसी के सदस्य अवतार सिंह चक्कू, सुरेंद्र सिंह शाह, करनैल सिंह निम्नाबाद, अजीत सिंह खालसा, सरताज सिंह, हरप्रीत सिंह नरूला करनाल चनदीप सिंह खुराना, बलदेव सिंह बल्ली व हाकम सिंह केसरी के अतिरिक्त छह अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।

हिंदुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story