सोनीपत: 18 देशों के प्रतिनिधियों ने जठेड़ी लोगों के रहन सहन के बारे में जाना
सोनीपत, 21 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय श्रम अर्थशास्त्र अनुसंधान और विकास संस्थान में नागरिक केंद्रित शासन और डिजिटल प्रौद्योगिकी के उपयोग पर अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत करने वाले 28 प्रतिभागी जिला सोनीपत की ग्राम पंचायत जठेड़ी पहुंचे। वहां पर लोगों के खाने-पीने, रहन सहन के बारे में जानकारी ली।
गांव स्थित कॉमन सर्विस सेंटर और सरकारी स्कूल एवं पंचायत कार्यालय में पहुंचे। आईटीईसी योजना के तहत विदेश मंत्रालय द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में बांग्लादेश, इथियोपिया, फिजी, घाना, गुयाना, केन्या, मेडागास्कर, मॉरीशस, मोल्दोवा, नामीबिया, नेपाल, नाइजर, नाइजीरिया, दक्षिण सूडान, तज़ाकिस्तान, ट्यूनीशिया और 18 देशों के प्रतिनिधि शामिल रहे। इस दौरान उन्हें ग्रामीण स्तर पर सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के कामकाज का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किये। सीएससी वीएलई जतिन कुमार के सीएससी सेंटर का दौरा किया। सीएससी के जिला प्रबंधक शशिकांत कौशिक और सीएससी के वरिष्ठ प्रबंधक आरिफ रजाका ने सीएससी के माध्यम से होने वाले कार्यों की जानकारी दी। कॉमन सर्विस सेंटर डिजिटल साक्षरता, वित्तीय साक्षरता और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा दे रहा हैं।
ग्राम सचिव सुरेन्द्र व सरपंच योगेश ने बताया कि पंचायत विभाग किस प्रकार डिजीटल प्रणाली के साथ कार्य कर रहा है। एनआईएलईआरडी, भारत सरकार के उप-निदेशक डॉ. रूबी धर, एनआईएलईआरडी, भारत सरकार की सहायक निदेशक डॉ. चैताली रॉय सहित विभिन्न देशों के प्रतिभागी शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।