हिसार : स्वीपर्स यूनियन ने की एचएयू के नवनियुक्त रजिस्ट्रार से मुलाकात
हिसार, 17 अगस्त (हि.स.)। एचएयू सफाई कर्मचारी यूनियन का शिष्टमंडल प्रधान कालूराम की अध्यक्षता में डॉ. पवन कुमार से मिला तथा उन्हें यूनिवर्सिटी का कुलसचिव बनने पर फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया व बधाई दी। इसके साथ ही यूनियन के पदाधिकारियों ने कुलपति डॉ. बीआर कंबोज का भी धन्यवाद किया।
यूनियन के पदाधिकारियों ने डॉ. राजबीर गर्ग को अनुसंधान निदेशक, डॉ. रमेश यादव को निदेशक एचआरएम, डॉ. राजेश गेरा डीन वैदिक साईंस कॉलेज एवं डॉ. राजीव पटेरिया को लाइब्रेरियन बनाए जाने पर बधाई दी व कुलपति डॉ. बीआर कंबोज का आभार जताया। शिष्टमंडल में सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान कालूराम, महासचिव चन्द्र बोस, वरिष्ठ उपप्रधान कैलाश जैदिया, संयुक्त सचिव छित्रपाल, बीर कुमार कैशियर, जगदीश प्रसाद पिवाल प्रचार सचिव, श्रीपाल सदस्य, बंटी ऑडिटर, राज व सितारा के अलावा एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी नॉन टीचिंग स्टाफ एसोसिएशन के महासचिव राजकुमार गंगवानी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।