सिरसा: रेडियो की राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका: कुलपति

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: रेडियो की राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका: कुलपति


सिरसा, 02 जनवरी (हि.स.)। चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के कुलपति प्रो. विजय कुमार ने कहा कि रेडियो की राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है और ग्रामीण भारत के साथ-साथ युवा पीढ़ी भी इस जन माध्यम को पसंद करती है। कुलपति प्रो. विजय कुमार शुक्रवार को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के कम्युनिटी रेडियो स्टेशन के गवर्निंग बॉडी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रेडियो स्टेशन के कार्यक्रमों में विविधता एवं गुणवत्ता को बरकरार रखकर सामुदायिक विकास सुनिश्चित किया जा सकता है। किसी भी कम्युनिटी रेडियो स्टेशन की शक्ति उसके श्रोता होते हैं, इसलिए श्रोताओं के पसंद के कार्यक्रम रेडियो स्टेशन के माध्यम से प्रसारित किए जाने चाहिए।

कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी तथा प्राध्यापकों को भी रेडियो स्टेशन के कार्यक्रमों के साथ जोड़ा जाए ताकि विद्यार्थियों की पर्सनालिटी को निखारने का कार्य भी रेडियो स्टेशन के माध्यम से किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान का कार्य शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ आउटरेज कार्य को बढ़ावा देना भी होता है। इसलिए शिक्षा के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र की सूचना संबंधी आवश्यकता को पहचान कर रेडियो कार्यक्रमों का निर्माण किया जाना चाहिए।

विश्वविद्यालय प्रशासन की एक नई पहल के अंतर्गत गवर्निंग बॉडी के सदस्यों के लिए रेडियो सेट्स वितरित करने की योजना है। इसका उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में संवाद और सहयोग को बढ़ावा देना है। रेडियो के माध्यम से न केवल शैक्षणिक कार्यक्रमों का प्रसारण होगा, बल्कि विद्यार्थियों, शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान भी होगा। इस अवसर पर प्रो. अनु शुक्ला, प्रो. उमेद सिंह, प्रो. डीपी वारने, प्रो. रणजीत कौर, प्रो. मोहम्मद काशिफ किदवई, डॉ. अमित, डॉ. रविंद्र सहित, छिंदरपाल कौर, सनमीत सिंह, राजेश कम्बोज, रोहतास, दर्शन आदि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

Share this story