फतेहाबाद: होली व लोस चुनाव के मद्देनजर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की चेकिंग करने के दिए निर्देश

फतेहाबाद: होली व लोस चुनाव के मद्देनजर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की चेकिंग करने के दिए निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: होली व लोस चुनाव के मद्देनजर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की चेकिंग करने के दिए निर्देश


असला लाईसैंस धारक तुरंत प्रभाव से कराये असला जमा, नहीं तो होगी सख्त कार्यवाही

फतेहाबाद, 22 मार्च (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में लोकसभा चुनाव 2024 तथा होली पर्व पर सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली।

एसपी ने जिले के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि संदिग्ध प्रकार के व्यक्तियों से पूछताछ करके उन पर निगरानी रखने, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब विक्रेताओं, रुपयों द्वारा वोटों की खरीद-फरोक्त करने वालों व उद्घघोषित/जमानत तर्क,अति वांछित अपराधियों पैरोल जंपर अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए।

एसपी ने कहा कि सडक़ों पर बिना नंबरों वाले वाहनों की चैकिंग की जाए तथा बिना कागजात के पाए जाने वाले व बुलेट पटाखा मोटरसाइकिलों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाए। अपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्ति को हर हाल में सलाखों के पीछे डालने का काम करें। थाना में कोई भी व्यक्ति शिकायत लेकर आता है तो उसकी पूरी समस्या को सुने और उसे न्याय देने का काम करें। थाने में आने वाले के साथ अच्छा व्यवहार करें, ताकि उसे लगे कि पुलिस से उसकी बात को अच्छे से सुनकर न्याय देने का काम किया है। महिला विरुद्ध अपराध में आरोपी को शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार किया जा कर अभियोग का शीघ्र निस्तारण किया जाए।

पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी पर्यवेक्षक अधिकारी और थाना प्रभारियों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र में चोरी, वाहन चोरी, आम्र्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एक्साइज एक्ट, धोखाधड़ी जैसी घटनाओं के अपराधियों को तत्परता से पकड़ कर प्रभावी कानूनी कार्रवाई अमल में लाए। इस अवसर पर उन्होंने चुनाव के दौरान जिला पुलिस की और से किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों पर भी विचार विमर्श किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने तथा सभी कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद जिला के साथ लगती पंजाब की सीमाओं पर पूरी चौकसी बरते तथा नियमित नाकों के अलावा संयुक्त नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों तथा व्यक्तियों पर पैनी नजर रखें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगामी 25 मई को होने वाले लोक सभा चुनाव को पूरी तरह निष्पक्ष व स्वतंत्र रुप से करवाना पुलिस का दायित्व है। बैठक में जयपाल सिंह डीएसपी मुख्यालय, फतेहाबाद के डीएसपी कुलवंत सिंह, रतिया के डीएसपी संजय सिंह, टोहाना के डीएसपी शमशेर सिंह, डीएसपी जगदीश चंद्र काजला, डीएसपी विरेंद्र सिंह सहित सभी थाना प्रभारी और एमएचसी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story