गुरुग्राम में हुई तीन राज्यों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की बैठक
-कानून व्यवस्था बनाये रखने व शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर हुई चर्चा
-तीनों राज्यों की सीमाओं पर अवैध शराब व वाली अन्य सामग्री पर भी नजर बनाए रखे पुलिसकर्मी
गुरुग्राम, 30 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर गुरुग्राम में तीन राज्यों दिल्ली, राजस्थान व हरियाणा के सीमावर्ती जिलों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की सांझा बैठक हुई। यहां इफको चौक स्थित वेस्टिन होटल में हुई इस बैठक में चुनाव के दौरान बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने व आपसी समन्वय को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में फरीदाबाद, रेवाड़ी, पलवल, नूंह, झज्जर, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, साउथ दिल्ली, अलवर, तिजारा, कोटपूतली, भिवाड़ी, डीग के डीसी व एसएसपी, एसपी एवं उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में चुनाव के दौरान अंतरराज्यीय एवं अंतर जिला सीमा पर सुरक्षा और निगरानी, कानून व्यवस्था बनाये रखने, असामाजिक तत्वों एवं अवैध सामग्रियों की आवाजाही पर रोकथाम के उपाय व राज्य के सीमावर्ती थानों में विभिन्न माध्यमों से सूचना का आदान-प्रदान करने पर चर्चा की गयी। बैठक में निगरानी व सुरक्षा को लेकर किये जा रहे प्रबंध के बारे में जानकारियां साझा की गयीं। सभी जिलों के डीसी, एसएसपी, एसपी एवं उनके प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी बातें रखी तथा चेक पोस्ट पर विशेष निगरानी रखने की बात कही। इस दौरान बैठक में सीमा जांच बिंदुओं के साथ आदतन अपराधियों व बदमाशों की सूची उपलब्ध कराने पर सहमति बनी।
आपसी समन्वय एवं सूचना तंत्र हो मजबूत: निशांत कुमार यादव
बैठक में गुरुग्राम के रिटर्निंग अधिकारी निशांत कुमार यादव ने आपसी समन्वय एवं सूचना तंत्र मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में समन्वय, आपसी तालमेल को और बेहतर करना है। उन्होंने कहा कि सभी सीमावर्ती जिले विभिन्न मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित करना सुनिश्चित करें। जिससे सीमाओं पर हो रही आवाजाही की मॉनिटरिंग नियमित रूप से होती रहे। उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, चेकिंग अभियान, समय-समय पर बैठक करने सहित अन्य गतिविधियों पर नजर बनाए रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस दौरान खाना डिलीवरी करने वाले विभिन्न कंपनियों के कर्मचारियों की विशेष निगरानी रखी जाए। चुनाव की निर्धारित तिथि से 48 घंटे पूर्व बॉर्डर पर सभी वाहनों को जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाए।
अवैध शराब व अन्य सामग्री पर भी रखें नजर: विकास अरोड़ा
गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने कहा कि चुनाव के दौरान सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बल तैनात हों। निष्पक्ष, शांतिपूर्ण निर्वाचन करना हमारी प्राथमिकता और जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि तीनों राज्यों की सीमाओं पर अवैध शराब सहित चुनाव को प्रभावित करने वाली अन्य सामग्री पर भी नजर बनाए रखें। उन्होंने कहा कि सभी सीमावर्ती जिले के पुलिस अधिकारी तीनों राज्यों के शातिर बदमाश हैं, उन पर नजर बनाए रखे। जिससे लोकसभा चुनाव के दौरान कोई आपराधिक वारदात न हो। उन्होंने कहा कि समन्वय और सहयोग से बेहतर परिणाम मिलेंगें।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।