हिसार: चुनाव नजदीक देखकर आदमपुर में घूम रहे कुछ बरसाती मेंढक : भव्य बिश्नोई

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: चुनाव नजदीक देखकर आदमपुर में घूम रहे कुछ बरसाती मेंढक : भव्य बिश्नोई


विधायक ने ली आदमपुर, बालसमंद व काजलां मंडल की बैठक

हिसार, 16 अगस्त (हि.स.)। विधायक एवं भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी भव्य बिश्नोई ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे पिछले दो वर्षों में आदमपुर में हुए 800 करोड़ रूपए के विकास कार्यों तथा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंके कहा कि अनेक विकास कार्य अभी भी जारी है।

भव्य बिश्नोई शुक्रवार को आदमपुर मंडल, बालसमंद मंडल तथा काजला मंडल के कार्यकत्र्ताओं की अलग-अलग बैठकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विधानसभा चुनाव की तैयारियों बारे आवश्यक निर्देश दिए तथा कहा कि कुछ बरसाती मेंढक हर बार की तरह इस बार भी चुनाव नजदीक देखते हुए आदमपुर में घूम रहे हैं, परंतु आदमपुर की जागरूक जनता को लोग बरगला नहीं सकते, क्योंकि पिछले 56 सालों से आदमपुर व भजनलाल परिवार का जो आपसी भाइचारे व अटूट विश्वास का रिश्ता है, उसकी जड़ें बहुत गहरी हैं। उन्होंने कहा कि आदमपुर हलके का उन पर इतना अहसान है कि अगर वो आठ हजार करोड़ रूपए के काम भी हलके में करवा दें तो भी कम हैं, मगर उपचुनाव के बाद जितना उन्हें समय मिला, इस समय में उन्होंने व चौ. कुलदीप बिश्नोई ने हलके के बड़ी मांगों को पूरा करवाने में सफलता पाई है और हलके के हर गांव में विकास कार्यों की गति प्रगति पर है।

भव्य ने इस दौरान आदमपुर मंडी बरसाती पानी निकासी के लिए बिछाई गई पाईप लाईन एव स्टॉर्म वाटर टैंक के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इन पाईपों के बिछने तथा वाटर टैंक बनने से अब मंडी आदमपुर मंडी में बरसात के समय पानी इकट्ठा नहीं होगा। भव्य ने कहा कि पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में एकतरफा माहौल है और मुख्यमंत्री नायब सैनी की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं घोषणाओं से हर वर्ग में उत्साह का संचार है। 24 फसलों पर समर्थन मूल्य देने, नहरी पानी के किसानों के 133 करोड़ रूपए माफ करने, 46 लाख परिवारों को 500 रूपए में गैस सिलेंडर देने, पिछड़ा वर्ग के लिए क्रीमी लेयर की सीमा बढ़ाने तथा बिना खर्ची-बिना पर्ची के एक लाख 44 हजार नौकरियों देने सहित अनेक जनहितैषी घोषणाओं से प्रदेश सरकार ने प्रदेशवासियों को दिल जितने का काम किया है, जिसका इनाम हरियाणा की जनता आगामी चुनाव में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाकर देगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story