फतेहाबाद: इनेलो सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार देना होगी पहली प्राथमिकता: बलविन्द्र कैरों

फतेहाबाद: इनेलो सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार देना होगी पहली प्राथमिकता: बलविन्द्र कैरों
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: इनेलो सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार देना होगी पहली प्राथमिकता: बलविन्द्र कैरों


फतेहाबाद, 19 जनवरी (हि.स.)। इनेलो द्वारा 21 जनवरी को कैथल की नई अनाज मण्डी में युवा न्याय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन को लेकर प्रदेश के युवाओं में भारी उत्साह है। प्रदेशभर से लाखों युवा इस सम्मेलन में भाग लेने कैथल पहुंचेंगे। फतेहाबाद से भी हजारों युवा कार्यकर्ता 21 जनवरी को फतेहाबाद से कैथल कूच करेंगे। यह बात इनेलो जिला प्रधान बलविन्द्र सिंह कैरों व युवा इनेलो के जिलाध्यक्ष गुरपाल ब्राह्मणवाला ने शुक्रवार को फतेहाबाद में सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही।

इनेलो नेताओं ने कहा कि सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व विधायक अभय सिंह चौटाला बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। कैरों व गुरपाल ब्राह्मणवाला ने सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाते हुए कहा कि आज हरियाणा में बेरोजगारी चरम पर है। प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने में पूरी तरह फेल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा रोजगार देने में देश में आखिरी पायदान पर है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story