फतेहाबाद: बैठक में निर्णय...ग्रामीण ट्यूब्वैल ऑपरेटर 27 को करनाल में करेंगे प्रदर्शन

फतेहाबाद: बैठक में निर्णय...ग्रामीण ट्यूब्वैल ऑपरेटर 27 को करनाल में करेंगे प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: बैठक में निर्णय...ग्रामीण ट्यूब्वैल ऑपरेटर 27 को करनाल में करेंगे प्रदर्शन


फतेहाबाद, 21 जनवरी (हि.स.)। ग्रामीण ट्यूब्वैल ऑपरेटर आर्गेनाइजेशन सम्बंधित भारतीय मजदूर संघ जिला फतेहाबाद की बैठक रविवार को जगजीवनपुरा स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्क में हुई। बैठक में 27 जनवरी को सीएम सिटी करनाल में किए जाने वाले प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई और निर्णय लिया गया है कि इस प्रदर्शन में फतेहाबाद जिले से भी भारी संख्या में ग्रामीण ट्यूब्वैल ऑपरेटर भाग लेंगे।

बैठक में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री हवा सिंह तंवर, जिलाध्यक्ष सतबीर सिंह, जिला मंत्री विपिन शर्मा, जिला संगठन मंत्री अमित कुमार, प्रदेश महामंत्री ग्रामीण ट्यूब्वैल ऑपरेटर संजीव बाता, प्रदेश उपाध्यक्ष बलजिन्द्र सिंह, जिला अध्यक्ष बावा, जिला मंत्री सहित अनेक ग्रामीण ट्यूब्वैल ऑपरेटरों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री हवा सिंह तंवर ने कहा कि हरियाणा में लगे ग्रामीण ट्यूब्वैल ऑपरेटरों का जनस्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव हरियाणा के साथ 15 मई को समझौता हुआ था, जिसमें उनकी काफी मांगे मान ली गई थी लेकिन आज तक उसमें लिखित पत्र जारी नहीं हुआ है, जिस कारण ट्यूब्वैल ऑपरेटर को मिलने वाला लाभ वो नहीं ले पा रहे हैं। जिला मंत्री विपिन शर्मा व ट्यूब्वैल ऑपरेटर जिला प्रधान बावा ने कहा कि हमारी मुख्य मांगे हैं कि गांवों में सरपंचों द्वारा रंजिशन ग्रामीण ट्यूब्वैल ऑपरेटरों को ना हटाया जाए। समय पर वेतन, वर्दी भत्ता, औजार व अन्य सामान दिया जाए।

उनका न्यूनतम वेतन 26 हजार किया जाए। कर्मचारी की मृत्यु होने पर उसके परिवार को 3 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है, जिसे तुरंत लागू किया जाए। मेडिकल अवकाश प्रदान किए जाए। 65 वर्ष तक रोजगार सुरक्षा प्रदान की जाए। रिटायरमेंट पर 10 लाख की राशि दी जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में ग्रामीण ट्यूब्वैल ऑपरेटर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर उपायुक्तों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई न होने से उनमें रोष है। ऐसे में प्रदेशभर के ग्रामीण सफाई कर्मचारी 27 जनवरी को करनाल में रोष प्रदर्शन करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story