फतेहाबाद: चालक व परिचालक लाइसेंस के लिए अब ई-दिशा केंद्र में मिलेगी मेडिकल सुविधा

फतेहाबाद: चालक व परिचालक लाइसेंस के लिए अब ई-दिशा केंद्र में मिलेगी मेडिकल सुविधा
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: चालक व परिचालक लाइसेंस के लिए अब ई-दिशा केंद्र में मिलेगी मेडिकल सुविधा


प्रथम चरण में फतेहाबाद व टोहाना के लिए वीरवार व रतिया के लिए शुक्रवार दिन निर्धारित

फतेहाबाद, 7 जून (हि.स.)। जिले में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले नागरिकों को अब संबंधित उपमंडल के अटल सेवा केंद्र/ई-दिशा सेंटर में ही मेडिकल सुविधा मिलेगी, जिसके लिए उन्हें दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा। मेडिकल सुविधा के लिए फतेहाबाद व टोहाना के लिए प्रत्येक सप्ताह के वीरवार व रतिया के लिए शुक्रवार दिन निर्धारित किया गया है।

उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष राहुल नरवाल ने शुक्रवार को बताया कि रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस व कंडक्टर लाइसेंस बनवाने वाले नागरिकों के लिए फतेहाबाद के लघु सचिवालय के द्वितीय फेज में स्थित अटल सेवा केंद्र/ई-दिशा केन्द्र, टोहाना के लघु सचिवालय के ई-दिशा केन्द्र व रतिया के लघु सचिवालय के ई-दिशा केन्द्र में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मेडिकल सुविधा शुरू की गई है। उपायुक्त ने बताया कि अब तक नागरिकों को मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल जाना पड़ता था। प्रथम चरण में यह सुविधा सप्ताह के एक दिन ही रहेगी, जिसके लिए फतेहाबाद व टोहाना में प्रत्येक वीरवार तथा रतिया में शुक्रवार को मेडिकल किए जाएंगे।

उपायुक्त राहुल नरवाल ने बताया कि नागरिकों के लिए यह सुविधा शुरू हो जाने से अब उन्हें सरकारी अस्पताल में नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें ई-दिशा केन्द्र पर ही सप्ताह में एक दिन सुविधा उपलब्ध हो पाएगी। उपायुक्त ने नागरिकों से अनुरोध किया कि जो ड्राइविंग व कंडक्टर लाइसेंस के लिए मेडिकल करवाना चाहते हैं वे ई-दिशा केन्द्र फतेहाबाद व टोहाना में वीरवार को तथा रतिया में शुक्रवार को मेडिकल करवा सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि इस कार्य के लिए रेडक्रॉस कर्मचारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की भी ड्यूटी लगा दी गई है। वे सप्ताह में हर वीरवार को ई-दिशा केन्द्र फतेहाबाद व टोहाना तथा शुक्रवार को ई-दिशा केन्द्र रतिया में बैठेंगे। इन निर्धारित दिनों में सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 1:30 बजे तक मेडिकल का कार्य किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story