हिसार की प्रमिला ने नेशनल योगा चैंपिशनशिप में द्वितीय व राजकुमार ने चौथा स्थान प्राप्त किया

WhatsApp Channel Join Now
हिसार की प्रमिला ने नेशनल योगा चैंपिशनशिप में द्वितीय व राजकुमार ने चौथा स्थान प्राप्त किया


हिसार, 11 जून (हि.स.)। ऑल इंडिया योगा फैडरेशन द्वारा कंचनपाड़ा (पश्चिम बंगाल)

में हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय योगा चैंपियनशिप करवाई गई, जिसमें पूरे भारत से 13 राज्यों के लगभग 700 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में हरियाणा की तरफ

से 65 सदस्यीय दल ने हिस्सा लिया था।

योगा कल्चर एसोसिएशन हरियाणा के वर्किंग सैक्रेटरी वीरेंद्र पीटीआई ने बुधवार काे बताया

कि इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हरियाणा राज्य का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा।

राष्ट्रीय

योगा चैम्पियनशिप के 15 से 22 आयु वर्ग में हिसार की प्रमिला द्वितीय, रितिका ने चौथा,

जतिन ने आठवां व सुप्रिया ने दसवां स्थान प्राप्त किया। 22 से 30 आयु वर्ग में राज कुमार

चौथे स्थान, 30 से 40 आयु वर्ग में विक्रम सातवें, 40 से 55 आयु वर्ग में सत्यवान

सांगवान दसवें स्थान पर रहे। 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में आचार्य गिरिराज शर्मा ने

छठवां स्थान प्राप्त किया।

इस उपलब्धि पर हनुमान सिंह भादू, ओमप्रकाश गोयल, बलजिंदर तुर्का, मनोज कड़वासरा,

त्रिलोक शर्मा, सुशील पूनिया, दीपक जांगड़ा, डॉ. शमशेर, संदीप नर्सरी कोच, गोविंद नर्सरी

कोच, धर्मपाल, सुशीला भुक्कल, ममता देवी, गायत्री आदि ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई

दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story