झज्जर: नशे के विरुद्ध दौड़े लगाकर युवा धावकाें ने जीते मेडल
नशे के विरुद्ध जमकर दौड़े धावक
-पदक विजेता धावकों को किया गया सम्मानित
झज्जर, 31 जुलाई (हि.स.)। बहादुरगढ़ में सेक्टर-2 के नजदीक सेंकड़ों धावकों ने दौड़ लगाकर नशे से दूर रहने का संदेश दिया। एक किलोमीटर दौड़ में दस्तक परनाला ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर राजकुमार परनाला रहे। तीसरा स्थान फूल कुमार परनाला ने पाया। तीनों स्थान परनाला के सीनियर सेकेेंडरी स्कूल के खिलाड़ियों ने हासिल किए।
बुधवार काे हुई इस दाैड़ में लड़कों की तीन किलोमीटर दौड़ में पहला स्थान गांव मातन के कृष्ण ने, दूसरा स्थान साल्हावास के प्रवीण ने और तीसरा स्थान जमालपुर के यशल ने प्राप्त किया। लड़कियों की एक किलोमीटर दौड़ में पहला स्थान सुरुचि ने, दूसरा स्थान अवनी ने और तीसरा स्थान रिया ने पाया। तीनों स्थान लडायन खेल नर्सरी की खिलाड़ियों ने जीते। लड़कियों की तीन किलोमीटर दौड़ में पहला स्थान खुशी ने, दूसरा स्थान पलक ने और तीसरा स्थान दीपिका व तनिषा ने अपने नाम किया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में आईजी ओपी नरवाल उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहते हुए परिश्रम से खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। दौड़ का आयोजन कॉमनवेल्थ खेल समिति के सचिव डॉ. ललित भनोट के जन्म दिवस पर किया गया।
दौड़ प्रतियोगिता के दौरान डॉ. ललित भनोट के पुत्र सिद्धार्थ भनोट, पुत्रवधु, एथलेटिक्स संघ हरियाणा के प्रधान राजेंद्र मलिक, डीएसपी प्रदीप नैन, टै्रफिक इंस्पेक्टर विकास कुमार, एसएचओ महिला थाना राजेश कुमारी, अंतर्राष्ट्रीय एथलीट व सब इंस्पेक्टर राजेश फोगाट, कर्नल संत कुमार, कॉमनवेल्थ स्वर्ण पदक विजेता पिंकी मलिक, प्रदीप कटारिया, कोच जयप्रकाश जाखड़, राजू, राजीव खत्री, धर्मवीर छिकारा, कोच विक्रांत दलाल, संदीप गुलिया, भीव अवार्डी एवं संचालक चरण सिंह राठी मौजूद रहे। विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।