फरीदाबाद: ग्रेच्युटी का भुगतान न होने पर लखानी में काम कर चुके मजदूरों ने किया प्रदर्शन

फरीदाबाद: ग्रेच्युटी का भुगतान न होने पर लखानी में काम कर चुके मजदूरों ने किया प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: ग्रेच्युटी का भुगतान न होने पर लखानी में काम कर चुके मजदूरों ने किया प्रदर्शन


फरीदाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। श्रम अदालत के आदेश के बाद भी लखानी कंपनी में काम कर चुके मजदूरों को गे्रच्युटी का भुगतान ना होने पर 50 से 100 मजदूरों ने बुधवार को सेक्टर-12 डीसी गेट पर आदेश को पूरा करवाने के लिए अपना विरोध जताया और ज्ञापन सौंपा। सेक्टर-12 लघु सचिवालय के गेट के बाहर नारेबाजी की। यह सभी लखानी कंपनी में काम करने वाले मजदूर है, इन सभी मजदूरों ने कंपनी की तरफ से गेच्युटी का भुगतान होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अपना विरोध जताया।

मजदूरों का कहना है कि लखानी कंपनी में करीब 500 मजदूर काम करते है, इनमें से अधिकतर मजदूर का कंपनी ने गे्रच्युटी रोका हुआ है, जिसका श्रम अदालत में केस भी चला। श्रम अदालत ने मजदूरों के हक में फैसला देते हुए ग्रेच्युटी का भुगतान करने के लिए प्रशासन को आदेश भी दिया गया लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी मजदूरों को भुगतान नहीं हुआ। पिछले एक साल में कई बार इस आदेश के लिए अधिकारियों से भी मिल चुके हैं लेकिन कोई भी इस आदेश को पूरा नहीं करवा पाया। इसी के विरोध में आज सभी मजदूर डीसी ऑफिस पर पहुंच कर आदेश की पालना करवाने के लिए अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि यह मजदूर का हक है, उन्हें मिलना चाहिए, उन्हें नहीं पता कि प्रशासन इस आदेश को क्यों नहीं पूरा करवा पा रहा, अगर प्रशासन इस आदेश को पूरा नहीं करवाएगा तो इन सभी मजदूरों के पास कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है। इसके लिए अगर उन्हें कोई बड़े लेवल पर विरोध करना पड़ा तो भी उसे करने के लिए तैयार हो जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story