हिसार : पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए मेयर, सेक्टरवासियों ने बताई समस्याएं

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए मेयर, सेक्टरवासियों ने बताई समस्याएं


हिसार, 29 जुलाई (हि.स.)। मेयर प्रवीण पोपली सेक्टर-14 स्थित सुभाष पार्क में शाहिन ग्रुप द्वारा आयोजित पौधोरोपण अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। यहां उन्होंने पार्क में पौधे लगाए। इस अवसर पर सेक्टर-33 वेल्फेयर एसोसिएशन के फाउंडर निशांत गर्ग भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। निशांत गर्ग ने मंगलवार काे मेयर प्रवीण पोपली के समक्ष सेक्टर-33 की विभिन्न समस्याएं रखीं। उन्होंने बताया कि सेक्टर में विभिन्न पार्कों की हालत दयनीय हैं। पार्कों के नियमित रखरखाव देखभाल के अभाव में पार्कों में अववस्था है और झूले व बैंच आदि टूट हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सेक्टर की सडक़ों, सीवरेज, पानी, स्ट्रीट लाइट व आवारा पशु आदि की समस्या से भी उन्हें अवगत करवाया। निशांत गर्ग ने लंबे समय से चलती आ रही हिसार में ट्रांस्पोर्ट नगर बनाने की मांग को भी मेयर के समक्ष पुन: उठाया। मेयर ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास हिसार शहर को समस्या मुक्त करने का है और इसके लिए निरंतर प्रयासरत्त हैं।इस मौके पर निशांत गर्ग के अलावा मुख्य रूप से धर्मेंद मलिक, पारूल आहुजा, भारत महता, राजेंद्र सिंगला, नवीन तनेजा, ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन से विनोद सचिव, शाहिन क्लब सुरेश गर्ग, जैन सहित तमाम सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story