सोनीपत: मेयर निखिल मदान ने विघ्नहर्ता गणपति के कार्यक्रमों में शिरकत की

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: मेयर निखिल मदान ने विघ्नहर्ता गणपति के कार्यक्रमों में शिरकत की


सोनीपत, 7 सितंबर (हि.स.)। आर्य नगर काठ मंडी,भीम नगर, चार मरला और फैज़ बाजार

में आयोजित गणपति स्थापना महोत्सव में पहुंचे निखिल मदान। सोनीपत नगर निगम मेयर एवं सोनीपत विधानसभा से भाजपा

उम्मीदवार निखिल मदान ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शनिवार

को हिस्सा लिया।

आर्य नगर में बिट्टू पंजाबी वाली गली में सिद्धि विनायक

सेवा सोसाइटी द्वारा गणेश चतुर्थी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि

मेयर निखिल मदान ने विघ्नहर्ता गणपति भगवान को नमन करते हुए उनका आशीर्वाद लिया औऱ

कार्यक्रम में मौजूद सभी भक्तजनों को गणपति भगवान के जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी के पर्व

की बधाई दी। मेयर निखिल मदान ने कहा कि भगवान गणेश को सभी संकट दूर करने वाले विघ्नहर्ता

माना जाता है और वो अपने सभी भक्तों के संकट दूर करते हैं। गणपति भगवान को रिद्धि सिद्धि

और भक्तों क़ो बुद्धि एवं समृद्धि देने वाले माना जाता है। फैज़ बाजार,भीम नगर सारंग

रोड और चार मरला में आयोजित गणेश चतुर्थी के कार्यक्रमों में शिरकत की। सिद्धिविनायक

सोसाइटी संयोजक अनिल प्रधान, भाजपा महिला नेत्री सुनीता लोहचब, राजेश वर्मा, अमित,

प्रवीण, नीतू जैन, रिंकु वर्मा, सुभाष जांगड़ा, अशोक गर्ग, सतीश वर्मा, मुकेश कटारिया

आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story