सोनीपत: मेयर निखिल ने इंडस्ट्रियल एरिया पार्क के सौंदर्यीकरण का शुभारंभ किया
-46 लाख रु की लागत
से इंडस्ट्रियल एरिया पार्क में लगेंगे झूले और ओपन जिम
सोनीपत, 20 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत के मेयर निखिल मदान ने वार्ड 15 के इंडस्ट्रियल एरिया
पार्क के सौंदर्यीकरण और मरम्मत कार्यों का पार्षद अतुल जैन के साथ नारियल तोड़कर शुभारंभ
किया। उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों
ने मेयर और पार्षद का फूल मालाओं से स्वागत किया और विकास कार्यों के लिए आभार जताया।
शनिवार को मेयर निखिल मदान ने बताया कि कुछ माह पहले हुई हाउस
की बैठक में वार्ड नंबर 15 के इंडस्ट्रियल एरिया में बने पार्क के जीर्णोद्धार हेतु
46 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी। इस कार्य का प्रस्ताव हाउस की बैठक में पार्षद
अतुल जैन द्वारा रखा गया था जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया था। टेंडर प्रक्रिया
पूरी होने के बाद पार्क में सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो गया है, जिसमें आवश्यकतानुसार
पार्कों में झूले, ओपन जिम, वॉकिंग ट्रैक, पार्क की चारदीवारी और मुख्य दरवाजों की
मरम्मत, रंग रोगन जैसे कार्य शामिल हैं। साथ ही पार्क में लाइट की व्यवस्था और पौधारोपण
भी किया जाएगा।
पार्षद अतुल जैन ने बताया कि मेयर निखिल मदान और स्थानीय लोगों
की उपस्थिति में इंडस्ट्रियल एरिया पार्क में लोगों ने पार्क की चारदीवारी की मरम्मत,
झूले और जिम लगवाने, मुख्य दरवाजे की मरम्मत जैसी मुख्य मांगें रखी हैं। साथ ही रात्रि
के समय अंधेरा होने के कारण हाई मास्ट लाइट, नए पेड़-पौधे लगाने और पार्क का सौंदर्यीकरण
करने की भी मांग की गई है। इन सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए मेयर निखिल मदान
ने निगम अधिकारियों और एजेंसी के लोगों को मौके पर ही आदेश दिए। जितेंद्र अग्रवाल,
प्रेम तिवारी, सारांश, रामजी रोहिल्ला, पवन स्वामी, राम निवास रोहिल्ला, सुभाष पालीवाल,
विक्रम मेहरा, राजेश वर्मा, राजेश पालीवाल, सुरेंद्र शर्मा, कंवर लाल गुप्ता आदि लोग
मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।