सोनीपत: मेयर ने सामुदायिक भवन का निर्माण के लिए नीँव रखी

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: मेयर ने सामुदायिक भवन का निर्माण के लिए नीँव रखी


सोनीपत, 28 दिसंबर (हि.स.)। जीटी

रोड स्थित आरके कॉलोनी में गंदगी के ढेर के स्थान पर 35 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक

भवन का निर्माण होगा। भवन के निर्माण के कार्य की शुरुआत रविवार को नगर निगम मेयर राजीव

जैन तथा पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण सैनी ने नारियल फोड़कर कर की। सामुदायिक

केंद्र के निर्माण से कॉलोनी वासियों को सामाजिक कार्यों के लिए स्थान उपलब्ध होगा

और इससे पहले बंजारा समाज के लिए भी सामुदायिक भवन बनवाया गया था। कॉलोनी में प्रवेश

करते ही जिस स्थान पर कूड़े के ढेर लगे रहते थे कॉलोनी वासी लंबे समय से कूड़ा हटाकर

सामुदायिक भवन बनाने की मांग कर रहे थे। इस अवसर पर राजीव जैन को कॉलोनी वासियों ने

गलियों के निर्माण एवं गंदे पानी की निकासी की समस्या का समाधान करवाने की मांग की।

ग्रामीणों ने दोनों नेताओं का फूल मालाओं से स्वागत किया।

राजीव

जैन ने बताया कि 9 माह के कार्यकाल में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य विभिन्न वार्डों में

शुरू करवाये, जिनके पूरा होने से नागरिकों की काफी समय से लंबित पड़ी समस्याओं का समाधान

होगा। उन्होंने बताया कि आर के कॉलोनी में सीवरेज लाईन बिछाने का भी प्रस्ताव तैयार

कराया जा रहा है उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र के सभी इलाकों में बिना भेदभाव के समान

विकास की भावना से कार्य करवाए गये हैं। इस अवसर पर भूपेंद्र वर्मा, दीपक, रामवीर,

प्रदीप जय भगवान, राधेश्याम, सुखविंदर, राकेश, मनवीर, साहब सिंह, विकास कौशिक, कुलदीप

आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story