हिसार: श्री तिरुपति बालाजी धाम में माता महालक्ष्मी की निकली सवारी शोभा यात्रा
माता महालक्ष्मी का तिरुमंजन, श्रृंगार, भोग व आरती के बाद धूमधाम से निकली सवारी शोभा यात्रा
हिसार, 7 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिण भारतीय शैली की नक्काशी से सुसज्जित श्री तिरुपति बालाजी धाम में उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के अवसर पर माता महालक्ष्मी की सवारी शोभा यात्रा गुरुवार को धूमधाम से निकाली गई। इस शोभा यात्रा में हिसार व आसपास के क्षेत्र से काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की।
अग्रोहा रोड पर टोल प्लाजा के पास स्थापित श्री तिरुपति धाम में पूरे विधि-विधान व मंत्रोच्चारण के साथ अर्चकों ने प्रात:काल माता महालक्ष्मी का तिरुमंजन किया। इसके उपरांत माता को नए परिधान अर्पित कर श्रृंगार किया गया। इसी कड़ी में भोग व आरती के बाद सायंकाल नियमानुसार माता महालक्ष्मी को रथ पर स्थापित पालकी में विराजमान किया और फिर पूजा-अर्चना के साथ धूमधाम से सवारी शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने सवारी को रस्सों से खींचकर अपनी आस्था व्यक्त की। सवारी शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालु जय माता महालक्ष्मी, जय श्रीमन्ननारायण व जय श्री तिरुपति बालाजी का उद्घोष करते रहे। इसके उपरांत श्रद्धालुओं में गोष्ठी प्रसाद का वितरण किया गया।
सवारी शोभा यात्रा में शामिल होने आए श्रद्धालुओं ने श्री वेंकटेश भगवान जी, श्री पद्मावती माता जी, श्री गोदांबा माता जी, श्री गरुड़ जी, श्री लक्ष्मी नृसिंह जी, श्री सुदर्शन जी, श्री रामानुज स्वामी जी, श्री शठकोप स्वामी जी एवं श्री हनुमान जी के मंदिरों के भी दर्शन किए। उन्होंने यहां स्थापित 42 फुट ऊंचे सोने के श्री गरुड़ स्तंभ, बलिपीठम्, श्री तिरुपति यज्ञशाला व श्रीनिवास गोशाला का भी अवलोकन किया। यहां पर 71 फुट ऊंचा गोपुरम भी निर्माणाधीन है। यह गोपुरम दक्षिण भारतीय शैली में वहीं के कारीगरों द्वारा निर्मित किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।