फतेहाबाद: रतिया शहर के विकास के लिए वर्ष 2041 तक का मास्टर प्लान तैयार

फतेहाबाद: रतिया शहर के विकास के लिए वर्ष 2041 तक का मास्टर प्लान तैयार
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: रतिया शहर के विकास के लिए वर्ष 2041 तक का मास्टर प्लान तैयार


फतेहाबाद, 14 मार्च (हि.स.)। जिले के शहर रतिया के सुनियोजित विकास को लेकर जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा वर्ष 2041 तक के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है। तैयार किये गये प्लान में शहर को कुल 17 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। गुरुवार को उपायुक्त राहुल नरवाल की अध्यक्षता में हुई जिला नगर योजनाकार विभाग की जिला स्तरीय एवं जिला प्लानिंग कमेटी की बैठक में इस मास्टर प्लान पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में उपायुक्त राहुल नरवाल ने विभाग द्वारा तैयार किये गये प्लान पर सभी अधिकारियों व प्लानिंग कमेटी के नामित सदस्यों से सुझाव मांगे। तैयार किये गये प्लान पर सभी सदस्यों द्वारा दिए गए विचारों पर मामूली संशोधन के बाद योजना को स्वीकृति प्रदान की गई तथा इसे सरकार को भेजने की सहमति प्रकट की गई।

बैठक के दौरान जिला नगर योजनाकार विभाग के अधिकारियों ने उपायुक्त राहुल नरवाल को बताया कि रतिया शहर के 2041 तक के तैयार किये गये प्लान में शहर को कुल 17 सेक्टरों में विभाजित किया गया, जिसका एरिया 3996 एकड़ प्रस्तावित है। इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी, रतिया एसडीएम जगदीश चंद्र, डीएमसी संजय बिश्रोई, संपदा अधिकारी राजेश कोथ, डीटीपी गुंजन वर्मा, डीडीपीओ रविंद्र दलाल सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story