फतेहाबाद: मास्टर वर्ग एसोसिएशन ने शिक्षा अधिकारी को सौंपा मांगपत्र

WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: मास्टर वर्ग एसोसिएशन ने शिक्षा अधिकारी को सौंपा मांगपत्र


फतेहाबाद, 8 नवंबर (हि.स.)। मास्टर वर्ग एसोसिएशन के शिष्टमंडल ने बुधवार को जिला प्रधान की अगुवाई में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी वेद सिंह दहिया से समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मुलाकात की। सेवानिवृत अध्यापकों के मामलों पर बार बार ऑब्जेक्शन न लगाना, अर्जित अवकाश की वेरिफिकेशन तथा अन्य देय लाभ तुरंत जारी करने, स्कूलों में अध्यापकों की कमी दूर करने, एलटीसी, मेडिकल क्लेम से संबंधित समस्याएं दूर करने, मिड डे मील का राशन, आटे की व्यवस्था, स्कूल स्तर पर कुक की सैलरी, कुकिंग कोस्ट की राशि जारी करने, मैन्यू में बदलाव, छात्रों की वर्दी व वजीफे की राशि जारी करने, स्कूल समय में परिवर्तन बारे आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए समाधान की मांग की।

डीईईओ ने आश्वासन दिया कि जिला कार्यालय से संबंधित समस्याओं को हल कर दिया जाएगा। राज्य स्तर की समस्याओं को निदेशालय की बैठक में रखकर समाधान करवाया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में जिला प्रधान राकेश रेलहन, कोषाध्यक्ष हरी सिंह, संरक्षक रामकुमार, पूर्व राज्य उपाध्यक्ष रामेश्वर मताना, बलवंत सिंह, हरमिंदर सिंह, हवा सिंह एचएम व प्राचार्य मांगे राम उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story