हिसार: शॉपिंग कर घर जा रही महिला का नकाबपोश युवकों ने मंगलसूत्र छीना



हिसार, 19 मार्च (हि.स.)। जिले के कस्बे मंडी आदमपुर में रविवार को बाइक सवार दो नकाबपोश युवक एक महिला का मंगलसूत्र छीनकर ले गए। महिला शादी की शॉपिंग करने के बाद अपने गांव जाने के लिए बस के इंतजार में खड़ी थी कि तभी दोनों युवक उसके पास आए और मंगलसूत्र तोड़कर भाग गए।

पुलिस को दी शिकायत में अमन ने बताया कि वह बगला गांव का रहने वाला है। वह और उसकी मौसी सरोज शादी का सामान खरीदने के लिए मंडी आदमपुर गए हुए थे। खरीददारी करने के बाद गांव जाने के लिए भादरा फाटक पर बस का इंतजार कर रहे थे। अमन के अनुसार तभी प्राइवेट बस आई। वह बस में चढ़ गया और उसकी मौसी बस में चढ़ने लगी। तभी दो युवक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर आए, जिनके चेहरे पर कपड़े से बंधा था। उन्होंने उसकी मौसी के गले का 10 ग्राम सोने का मंगलसूत्र तोड़ लिया। महिला ने शोर मचाया, लेकिन युवक फरार हो गए। बस में चढ़ने के लिए यात्रियों की भीड़ लगी थी। अमन की शिकायत पर आदमपुर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वरपहुंची

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story