हिसार : हादसे में मारूति कार मैकेनिक की मौत, केस दर्ज
इंतजार करता रहा परिवार, पुलिस से मिली हादसे की सूचना
हिसार, 12 नवंबर (हि.स.)। जिले के अग्रोहा क्षेत्र में हुए हादसे में फ्रांसी गांव निवासी भागचंद की मौत हो गई। वह मारूति कार मैकेनिक था औरर अग्रोहा चौक पर उसका गैराज था। शनिवार रात वह दुकान की सफाई वगैरह करके घर लौट रहा था कि रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसके वाहन को टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि भागचंद अपनी मारुति कार गैरेज में साफ-सफाई कर रात को करीब 10 बजे बाइक पर अग्रोहा के पास गांव फ्रांसी में अपने घर लौट रहा था। लगभग दो किलोमीटर चलते ही नहर के पास एक होटल के निकट किसी अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी। घटना के बाद आरोपित चालक वाहन समेत फरार हो गया। रात को करीब 11 बजे हादसे की सूचना मिलने पर अग्रोहा पुलिसकर्मी जब हादसे स्थल पर पहुंचे तो सड़क के किनारे बाइक खड़ा हुआ मिला, वहीं कुछ ही दूरी पर है भागचंद गंभीर घायल अवस्था में पड़ा मिला। उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल कर उसे मृत घोषित कर दिया। भागचंद के बेटे सुरेश ने रात करीब 9 बजे अपने पापा के पास फोन किया और घर आने के लिए कहा। भागचंद ने दुकान की साफ सफाई कर घर आने के लिए कहा। गैराज से भागचंद करीब 10 बजे घर के लिए मिठाई व सब्जी आदि खरीद कर बाइक पर सवार होकर निकला कि रास्ते में हादसा हो गया। काफी देर हो जाने पर भी जब भागचंद घर नहीं पहुंचा तो बेटे ने फिर से कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला और पुलिस से हादसे की सूचना मिली। अग्रोहा पुलिस ने मृतक के बेटे सुरेश के बयान पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक का गांव फ्रांसी में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।