जींद : धरना स्थल पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
जींद, 23 मार्च (हि.स.)। उचाना उपमंडल कार्यालय में एक साल से निंरतर किसानों का सयुंक्त किसान मोर्चा धरना चल रहा है। शनिवार को किसानों ने धरना स्थल पर शहीदी दिवस मनाया। भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को श्रद्धांजलि दी।
धरना संयोजक आजाद पालवां ने कहा कि शहीदों की बलिदानी से देश स्वतंत्र हुआ था। शहीदों को सिर्फ 23 मार्च को नहीं हर समय याद रखना चाहिए। युवाओं को शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए। निरंतर धरना स्थल पर पहुंचने वाले तीन किसानों भीखू बड़ौदा, पं. सीताराम, रामफल की मौत हो चुकी है। उनको भी किसानों ने श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारजनों को सम्मानित किया। पालवां ने कहा कि शहीदी दिवस को हम लोकतंत्र बचाओ बीजेपी भगाओ दिवस के रुप में मना रहें है। केंद्र सरकार की गलत निति, साम्राज्यवाद, तानाशाही, लोकतंत्र को खत्म करने की गहरी चाल की आलोचना करते हैं। इस मौके पर शीला छात्तर, बलिंदर, बीरा करसिंधू, अमरजीत, जयप्रकाश खटकड़, पाला बाड़ौदा, मियां सिंह दरोली मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।