हिसार: गुरु के साहिबजादों की शहादत व टोडरमल को भुलाया नहीं जा सकता: रणबीर गंगवा

हिसार: गुरु के साहिबजादों की शहादत व टोडरमल को भुलाया नहीं जा सकता: रणबीर गंगवा
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: गुरु के साहिबजादों की शहादत व टोडरमल को भुलाया नहीं जा सकता: रणबीर गंगवा


हिसार, 27 दिसंबर (हि.स.)। पटेल नगर आठ मरला कालोनी में स्थित बाबा जमनी दास पंचायती गुरुद्वारा साहिब में प्रबंधक कमेटी बाबा जमनी दास पंचायती गुरुद्वारा की ओर से बुधवार को वीर बाल दिवस पर पाठ का आयोजन किया। इस मौके पर हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा पहुंचे।

डिप्टी स्पीकर ने कहा कि हमें गुरु साहिब व चार साहिबजादों की शहादत को कभी भी नहीं भूलना चाहिए, बल्कि उनके दिखाए धर्म के मार्ग पर चल कर उन की शिक्षाओं पर अमल करना चाहिए। प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा साहिब के प्रधान हरमिंद्र सिंह सूबेदार व सचिव भूपेंद्र पाहवा ने चारों साहिबजादे की शहादत के अलावा टोडरमल जैन के इतिहास के बारे में उपस्थित गुरुघर से जुड़ी साध संगतों को अवगत कर भाव विभोर किया। उन्होंने ने बताया कि दशम पिता गुरु गोबिंद सिंह जी के चार पुत्र, अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने मुगलों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण लड़ाई में अपने जीवन का बलिदान दिया था।

इस अवसर पर नगर पार्षद डॉ. महेंद्र जुनेजा, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य कुलदीप सिंह, मखन सिंह, स्वर्ण सिंह, अजय खन्ना, चन्द्रभान गांधी, इश आर्य, लखपाल सिंह, रणजीत सिंह, देवेंद्र मान, सुरजीत सिंह चावला, राजकुमार ठाकुर, अनिल नारंग, लक्की बक्शी, चरण सिंह पाल, अशोक लूथरा, इन्द्र जीत सिंह, परमजीत सिंह, गौरव सिंह गिरधर, चरणजीत कौर, सुनीता कम्बोज के अलावा बीबियों का जत्था उपस्थित था।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story