फरीदाबाद:मैरिज हॉल में लगी आग, मची भगदड़

फरीदाबाद:मैरिज हॉल में लगी आग, मची भगदड़
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद:मैरिज हॉल में लगी आग, मची भगदड़


फरीदाबाद, 19 अप्रैल (हि.स.)। फरीदाबाद के सेक्टर-11 स्थित कर्मवीर गार्डन में बने मैरिज हॉल में गुरुवार की रात एक शादी समारोह के दौरान आग लग गई। आग लगते ही वहां भगदड़ मच गई तो सभी लोग बाहर निकल गए और जान की हानि नहीं। इस घटना में मैरिज हॉल जलकर राख हो गया। मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मैरिज हॉल के अंदर लडक़ी की शादी का समारोह चल रहा था,तभी शॉर्ट सर्किट हो गया और अचानक आग लग गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली।जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम समेत फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां पहुंची और आग पर काबू पाया। लोगों यह भी कहना है कि जैसे ही वहां पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड और कर्मचारियों को आग के बारे में पता चला तो तुरंत प्रभाव से लाइट काट दी गई ताकि यह आग और न फैले। उनका कहना है कि हॉल के अंदर लगभग 100 लोग मौजूद थे। जब आग हल्की थी तो बुझाने की कोशिश की गई। सिलेंडर बाहर फैंका गया लेकिन जब आग बेकाबू हो गई तो पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को फोन किया गया। सेक्टर 11 चौकी इंचार्ज मोहित का कहना है कि उन्हें डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली। जिसके तुरंत बाद वह मौक़े पहुँचे और जांच की। उन्होंने बताया को आग शोर्ट सर्किट के कारण लगी है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story