कैथल:कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म
पिता व पुत्र के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस
शादी करने का झांसा देकर विवाहिता से करता रहा रेप
कैथल,14 दिसंबर (हि.स.)। मायके में रह रही एक विवाहिता को होटल में ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप करने और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर गर्भवती भी कर दिया और उसके घर से गहने तक चुरा लिए। महिला पुलिस ने पिता पुत्र के खिलाफ रेप, ब्लैकमेलिंग व चोरी करने पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
रामनगर निवासी एक विवाहिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका पति के साथ विवाद चल रहा था और वह कैथल में अपने मायके में रह रही थी। कॉस्मेटिक की दुकान पर काम करते हुए उसकी वहां काम कर रहे खुशाल कालड़ा से जान पहचान हो गई। खुशाल उसे एक होटल में ले गया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप किया और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए। उसने उसकी अश्लील वीडियो बना ली और उसे ब्लैकमेल करने लगा।
वह पीड़ित महिला पर शादी करने का दबाव डालने लगा। महिला ने उससे कहा कि वह बिना तलाक दिए दूसरी शादी नहीं कर सकती। उसने उसे धोखे में रखकर उसके खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए और उसके पति के साथ तलाक के फर्जी कागजात तैयार करवा लिए। इसके बाद उसने मंदिर में जाकर उससे विवाह भी कर लिया। जब उसे पता चला कि उसका तलाक नहीं हुआ और उसने गलत तरीके से विवाह किया है तो वह विरोध करने लगी। इसी बीच उसे पता चला कि वह गर्भवती है। गत 11 नवंबर को खुशहाल उसके घर आया और उसकी गैर मौजूदगी में उसके गहने भी चुरा कर ले गया। इस काम में उसके पिता गुलशन कालड़ा ने भी उसकी मदद की।
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मनीता ने गुरुवार को बताया कि तबीयत खराब होने की वजह से शिकायतकर्ता थाने में शिकायत देने नहीं आई। अब पुलिस स्टेशन में आकर पीड़िता ने शिकायत की जिसके बाद खुशहाली कालड़ा और गुलशन कालड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।