पलवल में विवाहित महिला से छेड़छाड़,आरोपी फरार
पलवल,27 जुलाई (हि.स.)। जिले के चांदहट थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला युवक घर में घुस आया और महिला के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की और मुंह दबाकर उसे धमकाया। महिला के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, घटना के समय पीड़िता का पति और सास घर पर नहीं थे। घरेलू कामकाज निपटाने के बाद महिला अपने कमरे में आराम कर रही थी। इसी दौरान दोपहर करीब दो बजे आरोपी युवक उसके घर में घुस आया और दरवाजा बंद कर लिया। जब महिला ने शोर मचाया तो आरोपी ने उसका मुंह दबाया और छेड़छाड़ करने लगा।पीड़िता ने साहस दिखाते हुए खुद को छुड़ाने की कोशिश की और ज़ोर से चिल्लाई, जिससे आस-पड़ोस के लोग सतर्क हो गए। शोर सुनते ही आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद महिला ने अपने भाई को फोन कर पूरी जानकारी दी। भाई मौके पर पहुँचा और पुलिस को सूचित किया। पीड़िता की शिकायत पर चांदहट थाना पुलिस ने नामजद युवक के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।थाना प्रभारी सुंदर ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

