विवाहिता की मौत पर परिजनों ने लगाया जाम, ससुरालजनों की गिरफ्तारी की मांग

विवाहिता की मौत पर परिजनों ने लगाया जाम, ससुरालजनों की गिरफ्तारी की मांग
WhatsApp Channel Join Now
विवाहिता की मौत पर परिजनों ने लगाया जाम, ससुरालजनों की गिरफ्तारी की मांग


विवाहिता की मौत पर परिजनों ने लगाया जाम, ससुरालजनों की गिरफ्तारी की मांग


फतेहाबाद, 12 दिसंबर (हि.स.)। जिले के जाखल क्षेत्र के गांव ढेर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों ने मंगलवार को टोहना में चण्डीगढ़ रोड पर जाम लगा दिया। यह लोग आरोपित ससुरालीजनों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

जाखल पुलिस को दी शिकायत में गांव सिधानी निवासी हरमेल कौर ने बताया कि उसने अपनी लड़की सोमा की शादी नवंबर 2019 में लखवीर सिंह निवासी ढेर के साथ की थी। उसका तीन साल का एक लड़का भी है। हरमेल ने बेटी सोमा को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप उसके ससुरालजनों पर लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए टोहाना के नागरिक अस्पताल भिजवाया है। पुलिस ने ससुरालजनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप का केस दर्ज किया है। मंगलवार को परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर टोहाना में चण्डीगढ़ रोड पर जाम लगा दिया। जाम के कारण चण्डीगढ़ रोड पर यातायात अवरुद्ध हो गया। जाम की सूचना मिलते ही डीएसपी मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। परिजनों ने कहा कि जब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती, न तो वे शव लेंगे और न ही जाम खोलेंगे।

हरमेल कौर का कहना है कि सोमा के पति के जेठानी के साथ नाजायज सम्बंध होने की जानकारी बेटी ने दी थी। इसका विरोध करती है तो उसका पति, सास व जेठानी उसकी बेटी के साथ मारपीट करते थे। उन्होंने बताया कि10 दिसंबर को सोमा का फोन आया कि उसका पति, सास व जेठानी उससे झगड़ा कर रहे हैं। शाम को उन्हें सूचना मिली कि सोमा की मौत हो गई है। इस पर जब वे मौके पर गए तो सोमा के ससुरालजनों ने बताया कि सोमा ने चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सोमा बैड पर मृत अवस्था में पड़ी थी। इस पर उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने सोमा के पति लखवीर, सास गुड्डी व जेठानी गुरविन्द्र कौर के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story