सोनीपत: चोरी की बढ़ती वारदातों के कारण गन्नौर में बाजार बंद रहे

सोनीपत: चोरी की बढ़ती वारदातों के कारण गन्नौर में बाजार बंद रहे
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: चोरी की बढ़ती वारदातों के कारण गन्नौर में बाजार बंद रहे


सोनीपत, 8 फरवरी (हि.स.)। सोनीपत के शहर गन्नौर में चोरी की वारदातों से खफा होकर दुकानदार व्यापारी गुरुवार को अपनी दुकानें बंद करके सड़क पर धरना देने के लिए बैठ गए। रास्ता जाम हो गया। पुलिस और प्रशासन के खिलाफ दुकानदारों ने रोष प्रकट कर नारे लगाए। थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचे दुकानदारों- व्यापारियों से बातचीत की और सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया।

गन्नौर में दुकानों में चोरी की वारदातें बढ़ी हैं। एक सप्ताह में दुकानों में चोरी की गई वारदातें हो चुकी हैं। बुधवार की रात को भी ऐसा हुआ तो सुबह गन्नौर में व्यापारियों का गुस्सा भड़क गया। सभी ने अपनी दुकानें बंद कीं और रोड पर धरना दे दिया। व्यापारियों-दुकानदारों के धरने के कारण शहर में मेन रोड बंद हो गया। दोनों ही तरफ वाहन फंस गए। व्यापारियों के बंद और रोड जाम की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खोलने की अपील की। इसके बाद दुकानदारों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। न तो वह धरने से उठने से राजी हुए और न ही दुकानें खोलीं।

इससे पहले 30 जनवरी को गोहाना पूरी तरह से बंद रहा था। व्यापारियों-दुकानदारों में मातूराम हलवाई की दुकान पर हुई फायरिंग और 2 करोड़ की फिरौती मांगे जाने को लेकर रोष था। पुलिस ने मामले में मास्टरमाइंड समेत कई बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story