हिसार: मोदी सरकार को अपने वादे के अनुसार मार्केट फीस समाप्त करनी चाहिए: बजरंग गर्ग
हर फसल खरीद पर आढ़तियों को पहले की तरह 2.5 प्रतिशत आढ़त दे सरकार
हिसार, 14 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा है कि मोदी सरकार को अपने वादे के अनुसार मार्केट फीस समाप्त करनी चाहिए। उन्होंने हर फसल खरीद पर आढ़तियों को पहले की तरह 2.5 प्रतिशत आढ़त देनी चाहिए। वे मंगलवार को व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि देश में जीएसटी लागू करने के बाद देश में एक ही टैक्स रहेगा बाकी सभी प्रकार के टैक्स समाप्त कर दिए जाएंगे। केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2017 को देश में जीएसटी के तहत अनाप-शनाप टैक्स जनता पर थोप दिए मगर किसान की फसल पर जो मार्केट फीस लगती है उसे 6 साल बीत जाने के बावजूद भी अभी तक देश व प्रदेश में मार्केट फीस नहीं हटाई है जो सरासर गलत है। मोदी सरकार को अपने वादे के अनुसार देश व प्रदेश में मार्केट फीस समाप्त करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने गेहूं व धान पर व्यापारियों की आढ़त काम करने से आढ़तियों में भारी नाराजगी है। सरकार को हर फसल खरीद पर आढ़तियों को पहले की तरह 2.5 प्रतिशत पूरी आढ़त देनी चाहिए। इस अवसर पर हरियाणा जैन सभा के प्रधान घीसाराम जैन, अनाज मंडी प्रधान दीनदयाल गोयल, पूर्व प्रधान तरसेम गोयल, श्यामलाल जैन, प्रदेश सचिव ब्रह्मानंद गोयल, सचिव गौरव सिंगला, व्यापार मंडल संरक्षक हरीश गोयल, जैन सभा प्रधान राधेश्याम जैन, कॉटन एसोसिएशन प्रधान दिनेश गर्ग, दिनेश बुडाकिया, मोतीलाल अग्रवाल आदि व्यापारी प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।