मार्केट कमेटी के कर्मचारी ने की आत्महत्या, पत्नी व ससुरालजनों पर केस दर्ज

मार्केट कमेटी के कर्मचारी ने की आत्महत्या, पत्नी व ससुरालजनों पर केस दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
मार्केट कमेटी के कर्मचारी ने की आत्महत्या, पत्नी व ससुरालजनों पर केस दर्ज


फतेहाबाद, 14 मार्च (हि.स.)। रतिया मार्केट कमेटी में कार्यरत एक कर्मचारी ने कथित रूप से पत्नी और ससुरालवालों से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी व ससुरालजनों पर उसे प्रताडि़त करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। रतिया पुलिस ने पत्नी और ससुरालजनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में रोहतक जिले के मदीना निवासी सुरेन्द्र ने कहा है कि उसका लडक़ा 35 वर्षीय अमित कुमार रतिया मार्केट कमेटी में नीलामी अभिलेखक के पद पर पिछले चार साल से तैनात था और रतिया मार्केट कमेटी के पास ही किराये के मकान में रहता था। सुरेन्द्र ने बताया कि अमित की शादी वर्ष 2011 में हिसार रोड रोहतक निवासी मीना के साथ शादी हुई थी। उससे 12 साल लडक़ी व 7 साल का लडक़ा भी है। सुरेन्द्र ने आरोप लगाया कि उसके लड़के अमित का अपनी पत्नी मीना के साथ शादी के बाद से ही मनमुटाव व झगड़ा चल रहा था। इसके चलते मीना अपने दोनों बच्चों को लेकर सात साल से अपने पिता के पास रह रही है और अमित व उसके परिवार के खिलाफ दहेज और खर्च का केस दर्ज करा रखा है। सुरेन्द्र का कहना कहा कि इसी कारण से अमित परेशान रहता था। अमित कई बार पत्नी मीना, ससुर बलवान, सास बाला व साला समुन्द्र मिलकर उससे तलाक लेने के लिए तंग कर रहे थे। सुरेन्द्र ने बताया कि 13 मार्च को मकान मालिक पवन से उन्हें सूचना मिली कि अमित कुमार ने सल्फास की गोली खा ली है। इसके बाद वे उसे उपचारा के लिए नागरिक अस्पताल रतिया ले गए लेकिन चिकित्सकों ने उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। अमित को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले गए लेकिन चिकित्सकों ने अमित को मृत घोषित कर दिया। सुरेन्द्र ने आरोप लगाया कि अमित ने अपने पत्नी व ससुरालजनों द्वारा परेशान करने के चलते सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली है। इस मामले में रतिया पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story