जींद: उचाना में जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला के काफिले पर हमला

WhatsApp Channel Join Now
जींद: उचाना में जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला के काफिले पर हमला


जींद, 10 मई (हि.स.)। अपने जनसंपर्क अभियान के तहत शुक्रवार को रोजखेड़ा गांव में पहुंची जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला के काफिले पर विरोध करने वालों कुछ लोगों ने हमला किया। काफिले पर ईंट, पत्थर तक चलाए गए।

नैना चौटाला की एक्सकोर्ट की गाड़ी के शीशे पर लगी ईंट से शीशा तक टूट गया। दौरे के जो गांव थे उनका कार्यक्रम रद्द करके नैना चौटाला कार्यकर्ताओं के साथ रजबाहा रोड स्थिति जेजेपी कार्यालय में पहुंचे। यहां से एसपी जींद से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी दी गई। डीएसपी नवीन कुमार भी जेजेपी कार्यालय मामले की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे। नैना चौटाला का विरोध करने वालों को जेजेपी कार्यकर्ताओं ने रोकने की कोशिश की तो आपस में झड़प हो गई। कई कार्यकर्ताओं को चोट भी इस झड़प में लगी। जेजेपी महिलाओं कार्यकर्ताओं के साथ भी विरोध करने वालों ने धक्का-मुक्की की। कई महिला कार्यकर्ताओं को भी चोट आई है।

घोघडिय़ा में पहले हुआ विरोध

नैना चौटाला का काफिला घोघडिय़ा गांव पहुंचा तो यहां पर उनका विरोध कुछ किसानों द्वारा किया गया। यहां से बिना सभा को संबोधित किए नैना चौटाला को वापिस लौटना पड़ा। गांव में आयोजित कार्यकर्ता के यहां अन्य कार्यक्रम में वो पहुंची। यहां से वो अगले गांव रोजखेड़ा के लिए निकली तो रोजखेड़ा पहुंचने के बाद नैना चौटाला का विरोध शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी जेजेपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि घोघडिय़ा से ही कााफिले के साथ कुछ विरोध करने वाले पहुंचे थे।

वीडियो से की हमला करने वालों की पहचान

काफिले पर हमला करने वालों की विडियो रिकोर्डिंग इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा कर ली गई। जो-जो लोग विरोध करने के लिए रोजखेड़ा में आए थे उनकी पहचान कार्यकर्ताओं द्वारा विडियो रिकोर्डिंग से करके जानकारी पुलिस को दी। महिला उम्मीदवार के काफिले पर किए गए हमले, महिलाओं के साथ की गई धक्का-मुक्की की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए जेजेपी नेताओं ने पुलिस प्रशासन से इस घटना में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की।

जेजेपी किसान सेल के पूर्व हलकाध्यक्ष ज्ञानी तारखा, महिला हलकाध्यक्ष मुकेश डूमरखा, सीमा बद्दोवाला सहित छह कार्यकर्ताओं को चोट आई। सभी को उपचार के लिए उचाना के नागरिक अस्पताल में लेकर जाया गया। डीएसपी नवीन कुमार ने बताया कि जो भी शिकायत आएगी उस पर कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story