झज्जर: दूसरे दिन भी गहरे कोहरे में छिपा रहा शहर

झज्जर: दूसरे दिन भी गहरे कोहरे में छिपा रहा शहर
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: दूसरे दिन भी गहरे कोहरे में छिपा रहा शहर


-कोहरे होने की वजह से कई ट्रेनें भी निर्धारित समय से देरी से पहुंची

-रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का सर्दी के मौसम में इंतजार करते रहे यात्री

झज्जर, 26 दिसंबर (हि.स.)। दिसंबर के आखिरी मंगलवार को जिले में घना कोहरा छाया। शहर से लेकर गांवों तक पूरे क्षेत्र को कोहरे ने अपनी आगोश में ले लिया। कोहरे के चलते दृश्यता 5 मीटर रही। कोहरे में वाहन भी सड़कों पर रेंगते नजर आए। ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से लगभग आधा से एक घंटा देरी से बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेनों के लेट होने से ठंड के मौसम में यात्रियों केा काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्टेशन यात्री ट्रेनों का इंतजार करते नजर आए।

सोमवार के बाद मंगलवार की सुबह जब लोग बिस्तरों से सोकर उठे तो उन्हें कोहरे का सामना करना पड़ा। सोमवार की अपेक्षा मंंगलवार को कोहरा कहीं ज्यादा रहा। सुबह 11 बजे तक शहर की सभी सड़कों व हाइवे पर घना कोहरा छाया हुआ था, जिस कारण केएमपी, बहादुरगढ़ बाइपास व शहर से गुजरने वाले मार्गों पर वाहन चालकों को लाइट जलाकर निकलना पड़ा। घने कोहरे के कारण 5 मीटर तक दिखना मुश्किल हो गया। कोहरे के चलते सुबह के समय सर्दी भी अधिक रही।

कोहरे के कारण सूर्य देव भी काफी देरी से 11 बजे आसमान में उभरे। हालांकि दिन भर धूप रही। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में कोहरा और अधिक रहेगा। वाहन चालकों को अपने वाहनों को धीमी गति पर चलाना चाहिए। मंगलवार को क्षेत्र में अधिकतम तापमान एक डिग्री नीचे आया और यह 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा। मंगलवार को कोहरा होने के कारण ट्रेनें भी काफी देरी से बहादुरगढ़ पहुंची। इससे यात्रियों को कड़ी ठंड में ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story