भाजपा सरकार ने अनुसूचित जाति के लिए चलाई अनेक योजनाएं:जरावता

भाजपा सरकार ने अनुसूचित जाति के लिए चलाई अनेक योजनाएं:जरावता
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा सरकार ने अनुसूचित जाति के लिए चलाई अनेक योजनाएं:जरावता


प्रदेश अध्यक्ष जरावता ने किया जिले के अनेक क्षेत्रों का दौरा

हिसार, 8 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने कहा है कि भाजपा के नेतृत्व व शासनकाल में ही अनुसूचित जाति के हित सुरक्षित है। केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण व उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाईं है।

सत्यप्रकाश जरावता सोमवार को हिसार लोकसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में जनसभाएं कर रहे थे। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला के लिए वोटों की अपील करते हुए जनता, खासकर अनुसूचित जाति समाज के लोगों से अपील की कि केन्द्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि पूर्व की यूपीए व कांग्रेस की सरकारें केवल वोट बैंक के लिए अनुसूचित जाति वर्ग का इस्तेमाल करती थी।

अनुसूचित जाति वर्ग को उसका वास्तविक हक केवल भाजपा ने ही दिया है, जिससे इस वर्ग का सामाजिक व राजनीतिक उत्थान हुआ है। उन्होंने कहा कि लगभग 10 वर्ष के शासनकाल में केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की है, जिनका सीधा फायदा इस वर्ग को मिल रहा है।

हिसार लोकसभा मीडिया प्रभारी राजेंद्र सपड़ा ने बताया कि इस दौरान नंगथला गांव में बहादुर सिंह नंगथला व बरवाला में सत्यवान बालक ने बनभौरी रोड पर कार्यक्रम करवाए। उन्होंने बताया कि दौरे के दौरान सत्यप्रकाश जरावता के साथ मोर्चा जिला अध्यक्ष राजकुमार इंदौरा, जिला प्रभारी सुरेश दनौदा, संत कबीर शिक्षा समिति से जोगीराम खुंडिया, रविदास सभा से एसपी चालिया, बहादुर सिंह नंगथला व सत्यवान बालक सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story