हिसार: श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में एचएयू में हुए कई कार्यक्रम

हिसार: श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में एचएयू में हुए कई कार्यक्रम
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में एचएयू में हुए कई कार्यक्रम


शोभा यात्रा व संध्या फेरी निकाली गई

हिसार, 22 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में अयोध्या में श्री रामलला जी प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मौलिक एवं मानविकी विज्ञान महाविद्यालय सभागार में श्री रामलला जी प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में हुए कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज मुख्य अतिथि थे जबकि राज्य सूचना आयुक्त डॉ. जगबीर सिंह विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिष्ठाता, मौलिक एवं मानविकी विज्ञान महाविद्यालय डॉ नीरज कुमार ने की।

कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम ने अपना पूरा जीवन सन्यासी की तरह गुजारा था, यह सब समर्पण ही था। भगवान श्री राम के चरित्र से हमे सीखना चाहिए कि भाई-भाई का प्यार, बड़ों का आदर व प्रण की अनुपालना कैसे की जाती है और उन बातों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। जिंदगी में कोई भी परिस्थिति आए हमें उसका डट कर मुकाबला करना चाहिए न कि उस से भागना चाहिए। हमारा सौभाग्य है कि जिस धरा पर हम लोगों ने जन्म लिया व प्रभु श्री राम की धरती है। हम सब लोग भी इस बात के साक्षी होगें कि इस देश में इतना बड़ा दिन आया है। इस अवसर पर सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी। विश्वविद्यालय के प्रांगण में प्रभु श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया।

विशिष्ट अतिथि डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि कारसेवकों की मेहनत और राम भक्तों की प्रार्थना का अथक परिणाम है कि 500 वर्षों बाद आज यह दिन आया है। इस दिन के लिए कारसेवकों ने मौत की परवाह किए बिना आगे बढते चले गए और इससे साबित होता है कि अगर सामने मौत आए तो हमें भागने की बजाय उसका डटकर उसका मुकाबला करना चाहिए जो हमने सोचा है वह सच्ची श्रद्धा के साथ सोचा है वह निश्चित रूप से मिलेगा जब उचित समय आयेगा। आपको उस समय तक धैर्य व बहादुरी से इंतजार करना चाहिए।

विश्वविद्यालय परिसर में शोभा यात्रा एवं संध्या फेरी निकाली गई, जिसका शुभारंभ कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कृषि महाविद्यालय के परिसर से किया। यह शोभा यात्रा व संध्या फेरी एचएयू के सारे आवासीय कैंपस में से होकर गुजरी जिसमें विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने बढ-चढ कर भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story