हिसार : सीआईडी के जिला निरीक्षक रघुबीर सिंह 39 साल की सर्विस देकर सेवानिवृत
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक सहित अनेक अधिकारी हुए विदाई पार्टी में शामिल
सीआईडी चीफ आलोक मित्तल ने वीसी के माध्यम दी रघुबीर सिंह को शुभकामनाएं
हिसार, 31 अगस्त (हि.स.)। गुप्तचर विभाग के जिला निरीक्षक रघुबीर सिंह जांगड़ा पुलिस विभाग की लंबी सर्विस के बाद सेवानिवृत हो गए हैं। उन्होंने विभाग में लगभग 39 साल सेवा दी।
उनकी सेवानिवृति के उपलक्ष्य में शनिवार को विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त प्रदीप दहिया एवं पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण, डीएसएपी सीआईडी अजय कुमार शर्मा शामिल हुए। इसके अतिरिक्त जिला फतेहाबाद के सीआईडी इंस्पेक्टर विक्रम भादू, जिला सिरसा के सीआईडी इंचार्ज प्रताप सिंह, पुलिस जिला डबवाली के सीआईडी इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह, पुलिस जिला हांसी के सीआईडी इंचार्ज अजमेर सिंह तथा जिला हिसार से सीआईडी इंचार्ज कर्मबीर, गुप्तचर विभाग के अन्य कर्मचारीगण तथा रघुबीर सिंह के पारिवारिक सदस्य उपस्थित रहे।
विदाई पार्टी में सीआईडी विभाग हरियाणा के चीफ आलोक मित्तल आईपीएस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होकर इंस्पेक्टर रघुबीर सिंह की 39 साल की बेदाग सर्विस और उनके विभाग के प्रति समर्पित होकर ड्यूटी करने पर उनकी प्रशंसा की और उनकी अच्छी सेहत पर सुखद भविष्य के लिए शुभकामनांए दी।
रघुबीर सिंह जांगड़ा जिले के गांव जुगलान के रहने वाले हैं। वे दो अगस्त 1985 को पुलिस विभाग में सिपाही भर्ती हुए थे। सिपाही से पदोन्नत होकर इंस्पेक्टर के पद तक पहुंचे रघुबीर सिंह को वर्ष 2007 में सराहनीय एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था। इन्होंने वर्ष 2012 से गुप्तचर विभाग में पुलिस जिला हांसी, जिला फतेहाबाद एवं जिला हिसार में बतौर सीआईडी इंस्पेक्टर अपनी सेवाएं दी है। 15 अगस्त 2023 को इनको सराहनीय सेवाओं के लिए तत्कालीन उप मुख्यमंत्री द्वारा हिसार में सम्मानित किया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।