सोमवार को झज्जर में गरजेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

सोमवार को झज्जर में गरजेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
WhatsApp Channel Join Now
सोमवार को झज्जर में गरजेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह


-रोहतक से पार्टी प्रत्याशी अरविन्द शर्मा के समर्थन में हो रही सभा

-हरियाणा भाजपा के कई नेता करेंगे शिरकत

झज्जर, 19 मई (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार 20 मई को झज्जर के महर्षि दयानंद स्टेडियम में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। उनकी रैली यहां पहले 18 मई को होने वाली थी, लेकिन उस समय रैली को स्थगित कर रोहतक में कर दिया गया था, लेकिन वहां भी रैली स्थगित हो गई थी। अब 20 मई को यहां स्टेडियम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली का समय फाइनल हुआ था, लेकिन उनकी रैली भी रद्द हो गई और उनकी जगह अब देश के गृह मंत्री अमित शाह रैली को संबोधित करेंगे।

यह पहला मौका होगा, जब देश के गृह मंत्री झज्जर आएंगे और किसी रैली को संबोधित करेंगे। रैली को लेकर भाजपा की तरफ से रविवार को सुबह ही तैयारी शुरू हो गई। यहां दो मंच रहेंगे। एक मंच पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह /संजीवसहित अन्य बडे़ नेता बैठेंगे जबकि दूसरे मंच पर जिला स्तर के नेता बैठेंगे। पार्टी नेता ओमप्रकाश धनखड़ ने रैली स्थल का दौरा कर निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। जिला महामंत्री एडवोकेट रामफल सैनी मौजूद रहे। धनखड़ ने कहा कि यह जिले के लिए अच्छी बात है कि हमारे गृह मंत्री यहां आ रहे हैं। गृह मंत्री ने मोदी के नेतृत्व में धारा 370 तोड़ने का काम किया। आतंकवाद को खत्म करने का काम किया है। सोनीपत में हुई रैली में हमने कल मोदी की जलवा देखने का काम किया है।

भाजपा के पक्ष में जबरदस्त वातावरण है। दिल्ली और हरियाणा की 17 सीटें मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल बोखलाए हुए हैं। आज वह भाजपा दफ्तर पर प्रदर्शन के लिए आ रहे है। इससे पहले भी उनके नेता गिरफ्तार हुए, लेकिन तब उन्होंने प्रदर्शन नहीं किया। आज वैभव की गिरफ्तारी हुई तो वह प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे लगता है कि दाल में कुछ काला है। उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल के साथ जो हुआ, वह पूरे देश को पता चल गया कि आम आदमी पार्टी महिलाओं का सम्मान नहीं करती।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story