हिसार : रोडवेज नेता रमेश श्योकंद व रमेश पूनिया सहित अनेक हुए कांग्रेस में शामिल

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : रोडवेज नेता रमेश श्योकंद व रमेश पूनिया सहित अनेक हुए कांग्रेस में शामिल


सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने शामिल होने वालों का किया स्वागत

हिसार, 25 सितंबर (हि.स.)। वरिष्ठ रोडवेज कर्मचारी नेता रमेश श्योकंद एवं सुरेश पूनिया ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की है। उनका कहना है कि कांग्रेस घोषणापत्र में ओपीएस सहित अन्य मुद्दों को देखते हुए वे कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

रमेश श्योकंद ने बुधवार को बताया कि इससे पहले वे जननायक कर्मचारी मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष थे। वहां से सभी पदों से इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त की है। सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने रमेश श्योकंद व अन्य सभी विभागों के रिटायर कर्मचारियों को कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया और कांग्रेस पार्टी की सरकार आने पर कर्मचारीयो के हित में कार्य करने और कर्मचारियों की मांग मानने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर रिटायर्ड एचएम बलबीर सिंह श्योकंद, रिटायर्ड लैक्चरर बलबीर सिंह भ्याण, जगदीश श्योकंद, विरेन्द्र सिंह ढुल, डॉ. संजीव श्योकंद, डॉ. हिम्मत सिंह नेहरा, बलवंत सिंह पूनिया, ओमप्रकाश छिकारा, इन्द्रसिंह बूरा, बलराज रेड्डू व जितेन्द्र सिंह श्योकंद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story