हिसार : लुवास में विश्व दुग्ध दिवस पर होंगे कई आयोजन
आकर्षक व शैक्षिक कार्यक्रमों की श्रृंखला तैयार
हिसार, 30 मई (हि.स.)। यहां के लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास), एक जून को विश्व दुग्ध दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। विश्व दुग्ध दिवस संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) द्वारा स्थापित यह दिवस वैश्विक अवलोकन मानव पोषण में दूध की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है। विश्व दुग्ध दिवस का आयोजन डेयरी उत्पादों के पोषण मूल्य तथा इसके आर्थिक, पर्यावरणीय और सामाजिक योगदान का प्रतिबिम्ब है।
डेयरी विज्ञान और प्रौद्योगिकी कॉलेज के डीन डॉ. सज्जन सिहाग ने गुरुवार को बताया कि कुलपति प्रो. डॉ. विनोद कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में डेयरी विज्ञान के भीतर विभिन्न संभावनाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आकर्षक और शैक्षिक कार्यक्रमों की एक श्रृंखला तैयार की गई है।
इन आयोजनों में पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता और फोटोग्राफी प्रतियोगिता शामिल हैं, जो छात्रों और समुदाय को डेयरी उद्योग के विभिन्न पहलुओं का रचनात्मक रूप से पता लगाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इन गतिविधियों के अलावा, कार्यक्रम में डेयरी विज्ञान के एक विशेषज्ञ के व्याख्यान के अंतर्गत डेयरी क्षेत्र में वर्तमान रुझानों और भविष्य के अवसरों पर विचार विमर्श करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।