झज्जर: नगर परिषद पर गलत तरीके से भुगतान करने का आरोप

झज्जर: नगर परिषद पर गलत तरीके से भुगतान करने का आरोप
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: नगर परिषद पर गलत तरीके से भुगतान करने का आरोप


झज्जर, 29 नवंबर (हि.स.)। नगर परिषद बहादुरगढ़ की भुगतान स्वीकृति समिति की बैठक में सफाई कार्य का भुगतान स्वीकृत करने पर स्वीकृति समिति के सदस्य विशाल वर्ग समेत कई पार्षदों ने ऐतराज जताया है। पार्षदों का कहना है कि कई वार्डों में सफाई का कार्य सही प्रकार से नहीं किया जा रहा। जगह-जगह सफाई व्यवस्था लचर है। इसलिए पार्षद के संतुष्टि पत्र के बिना भुगतान करना सही नहीं है।

भुगतान स्वीकृति समिति के सदस्य विशाल गर्ग का कहना है कि नगर परिषद में हुई बैठक में उन्होंने सफाई ठेकेदार को भुगतान किए जाने पर कड़ा एतराज जताया था, लेकिन इसके बावजूद नगर परिषद अधिकारियों ने ठेकेदार का भुगतान करने की स्वीकृति दे दी है जबकि वार्डों में सफाई सुचारू रूप से नहीं की जा रही। कई बार पार्षदों द्वारा ऐतराज भी जताया जा चुका है कि सफाई ठेकेदार सही प्रकार से कार्य को अंजाम नहीं दे रहा है। ठेकेदार द्वारा घर-घर से कूड़े का उठान नहीं किया जा रहा। केवल मुख्य गलियों में ही कूड़ा उठाने के लिए वाहन आते हैं, लेकिन पहुंच गलियों में न तो कोई रिक्शा जाती है और न ही कोई अन्य वाहन जाता है। जिसकी वजह से वार्ड में गंदगी रहती है।

बुधवार को नगर परिषद बहादुरगढ़ के कार्यालय में पार्षद बिजेंद्र दलाल, रजनीश उर्फ मोनू, रमन यादव, संदीप दहिया, सचिन दलाल, मोहित राठी, जितेंद्र राठी, ज्योति नरेंद्र राठी, पार्षद प्रतिनिधि संजीव मलिक इकट्ठे हुए। उन्होंने सफाई ठेकेदार का भुगतान स्वीकृत करने का कड़ा विरोध किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story