जींद: गेहूं का सीजन बीतने के बाद भी आढ़ती कर रहे है आढ़त का इंतजार: ओमदत्त शर्मा
जींद, 29 जून (हि.स.)। कांग्रेस नेता ओमदत्त शर्मा ने कहा कि गेहूं के सीजन की आढ़त अब तक आढ़तियों को न दिए जाने के साथ-साथ अब तक गेहूं के सीजन की मजदूरी काफी आढ़तियों को नहीं मिलने सहित विभिन्न आढ़तियों की मांग को लेकर आढ़ती कांग्रेस सांसद से मिल कर मांग पत्र सौंपेंगे।
वे शनिवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गेहूं के सीजन को बीते काफी समय हो गया है लेकिन अब तक आढ़तियों को आढ़त नहीं मिली है। काफी आढ़तियों को अब तक मजदूरी तक नहीं मिली है। सरकार द्वारा एमएसपी पर खरीदी जाने वाली सरसों, सीसीआई द्वारा खरीदी जाने वाली कपास पर आढ़तियों को आढ़त नहीं दी जाती है। गेहूं की आढ़त को भी सरकार ने निर्धारित करने का काम किया है जो गलत है। अढ़ाई प्रतिशत आढ़त सरकारी खरीद पर आढ़तियों को सरकार दे जो आढ़तियों का हक है। आढ़त को बढ़ाने की बजाए कम से कम सरकार कम न करें।
पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से आढ़ती विरोधी है। आढ़त के व्यापार को चौपट करने की सरकार की मंशा जाहिर हो रही है। आने वाले विस चुनाव में आढ़ती सरकार का विरोध करेंगे। गेहूं का सीजन बीतने के बाद आज भी आढ़तियों को अपनी आढ़त का इंतजार है। कई बार इसको लेकर मांग करने के बाद भी उनकी आढ़त नहीं आ रही है। सरकार निरंतर आढ़ती विरोधी नियम बना रही है जो आढ़त के व्यापार को प्रभावित कर रहा है। इस मौके पर सुरेश गर्ग, सतपाल करसिंधु, रमेश गर्ग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।