पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास : रेनू भाटिया

WhatsApp Channel Join Now
पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास : रेनू भाटिया


महिला आयोग की चेयरपर्सन ने छात्राओं व अध्यापकों को बांटी मिठाई

फरीदाबाद, 29 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत की मनु भाकर ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। वह इस स्पर्धा में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उनकी सफलता से पूरे देश में उत्साह और उमंग का वातावरण बन गया है।

रेनू भाटिया ने सोमवार को एनआईटी स्थित सरकारी विद्यालय में भारतीय ओलंपिक खिलाड़ी मनु भाकर की पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक की जीत की ख़ुशी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर छात्राओं और अध्यापकों को संबोधित किया तथा उपस्थित छात्राओं एवं अध्यापकों मिठाई भी बांटी। उन्होंने कहा कि मैं अपनी और सभी देशवासियों की ओर से मनु भाकर को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूँ। हम पेरिस ओलंपिक में भाग ले रहे हमारे देश के अन्य खिलाडिय़ों को भी शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे अपने शानदार प्रदर्शन से इन खेलों में देश का मान बढ़ाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story