भूपेंद्र हुड्डा से मिलने पहुंची मनु भाकर, मुख्यमंत्री ने घर आने का दिया न्यौता

WhatsApp Channel Join Now
भूपेंद्र हुड्डा से मिलने पहुंची मनु भाकर, मुख्यमंत्री ने घर आने का दिया न्यौता


चंडीगढ़, 8 अगस्त (हि.स.)। पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर भारत लौटीं मनु भाकर गुरुवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलने पहुंचीं। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी मुन भाकर से फोन पर बातचीत करके उन्हें अपने आवास पर आने का निमंत्रण दिया।

ओलंपिक में निशानेबाजी में दो कांस्य पदक जीतने के बाद मनु भाकर बुधवार को दिल्ली में लौटी थीं। गुरुवार को मनु भाकर व उनका पूरा परिवार नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात करने पहुंचा। इस अवसर पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा, भूपेंद्र हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा भी मौजूद रहीं। इस मुलाकात के बाद दीपेंद्र हुड्डा ने अपने सोशल मीडिया अकांउट एक्स पर एक फोटो साझा करते हुए लिखा कि मनु एक ही ओलंपिक संस्करण में दाे पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं और उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं। इस अवसर पर मैंने उनके परिवार से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। मनु भाकर की यह शानदार जीत हर देशवासी की जीत है और इस जीत ने पूरे विश्व में देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है।

इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मनु भाकर से बात की। इस दौरान उन्होंने मनु भाकर को अपने आवास पर आमंत्रित भी किया। साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार अपने राज्य की सशक्त बेटी का गर्मजोशी से स्वागत करेगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर स्वदेश लौटी हरियाणा की बेटी मनु भाकर से मैंने फोन पर बात की और उन्हें मुख्यमंत्री आवास पर आने का निमंत्रण दिया। मनु भाकर आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है और तिरंगे का सम्मान बढ़ाया है। आज आप हरियाणा की बेटियों की बहादुरी और सम्मान का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। हरियाणा सरकार अपने प्रदेश की सशक्त बेटी का हार्दिक अभिनंदन करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा / सुनील कुमार सक्सैना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story