सोनीपत: एयरफोर्स व्हाई ग्रुप भर्ती परीक्षा में ऑल इंडिया में मानसी प्रथम

सोनीपत: एयरफोर्स व्हाई ग्रुप भर्ती परीक्षा में ऑल इंडिया में मानसी प्रथम
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: एयरफोर्स व्हाई ग्रुप भर्ती परीक्षा में ऑल इंडिया में मानसी प्रथम


-मानसी त्यागी और स्केटिंग में सिल्वर मेडल विजेता शीलू को सम्मानित किया

सोनीपत, 27 मई (हि.स.)। गन्नौर के गांव घसौली स्थित लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल से छात्र शीलू पुत्र प्रदीप ने गोवा में 16 से 20 मई तक आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर स्केटिंग स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन कर सिल्वर पदक जीता है। छात्रा मानसी त्यागी पुत्री अनुज ने एयरफोर्स व्हाई ग्रुप भर्ती परीक्षा में ऑल इंडिया में प्रथम रैंक मिला है। सोमवार को दोनों को सम्मानित किया गया।

गन्नौर फ्लाईओवर के नीचे पहुंचने पर दोनों मेधावियों का बतौर मुख्यातिथि देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी संस्थापक देवेंद्र कादियान ने माला पहनाकर स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। खुली जीप में शहर में जुलूस निकाला, स्कूल प्रबंधन की ओर से मुख्यातिथि देवेंद्र कादियान का फूलमाला से स्वागत किया।

मुख्यातिथि देवेंद्र कादियान ने कहा कि खिलाड़ी शीलू ने कहा कि इन दोनों बच्चों ने साबित कर दिया है कि सच्ची लगन और कड़ी मेहनत से ही जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल होती है। उन्होंने कहा कि युवा खेल व शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। हम सबको अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। मानसी त्यागी की सफलता पर देवेंद्र कादियान ने बधाई व शुभकामनाएं दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story