चुनाव परिणाम की अपडेट के लिए दिनभर टीवी व मोबाइल से चिपके रहे लोग

चुनाव परिणाम की अपडेट के लिए दिनभर टीवी व मोबाइल से चिपके रहे लोग
WhatsApp Channel Join Now
चुनाव परिणाम की अपडेट के लिए दिनभर टीवी व मोबाइल से चिपके रहे लोग


- जगह-जगह टोलियों में कभी छाई निराशा और कभी लगे ठहाके

- पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जीत को बताया ईनामदारी की जीत

झज्जर, 4 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव परिणाम की पल-पल की अपडेट जानने के लिए लोग दिनभर टीवी और मोबाइल फोन से चिपके रहे। मंगलवार को सुबह बैलेट पेपर से लेकर ईवीएम तक में मतों की गणना के बारे में लोग जानकारी लेते रहे। हालांकि सबसे ज्यादा ध्यान, हरियाणा के चुनाव परिणाम पर रहा, मगर जिले से सटे दिल्ली में भी खास रुचि रही।

टेलीविजन पर सुबह आठ बजे से ही शुरू हुई मतगणना को लेकर चर्चा-परिचर्चा शुरू हो गई थी। इसी के साथ जगह-जगह चुनाव परिणामों की जानकारी दी जाने लगी थी। कौन प्रत्याशी आगे चल रहा है और कौन पीछे, इसके बारे में जानकारी के लिए लोग टेलीविजन पर निगाह लगाए रहे। किस पार्टी को कितनी सीटें मिलती दिख रही हैं, उस पर भी लोगों का ध्यान केंद्रित रहा। स्थिति यह रही कि भाजपा व कांग्रेस के समर्थकों में चुनाव परिणाम को देखकर खुशी रही तो अन्य दलों के लोगों को काफी निराशा रही। टीवी देख रहे भाजपा समर्थक और कांग्रेस समर्थक आपस में चर्चा कर रहे थे कि उनका दल अपने कार्य के दम पर सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। चाय-पान की दुकानों में भी चुनाव परिणाम को लेकर लोग चर्चा में मशगूल रहे। गांव से शहर तक लोग टीवी और मोबाइल फोन पर लाइव समाचार देखते हुए दिखे। बहुत स्थानों पर सुबह से ही टोलियां जम गई थीं।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story