हिसार: संदीप सिंह जैसे मंत्री को बचाने वाले मनोहर लाल दे रहे महिला हितों की दुहाई: मनोज राठी
हरियाणा की सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगा इंडिया गठबंधन, भाजपा की होगी करारी हार
हिसार, 7 अप्रैल (हि.स.)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज राठी ने जारी बयान में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम पद पर रहते हुए छाती ठोंककर मंत्री संदीप सिंह को बचाने का दावा करने वाले मनोहर लाल आज कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर बेवजह बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि सुरजेवाला इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण दे चुके हैं।
मनोज राठी ने कहा कि इस समय पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला दोनों ही कुर्सी के काटे नजर आ रहे हैं। कहने को तो मनोहर लाल कह रहे हैं कि उन्होंने अपनी इच्छा से पद छोड़ा और नायब सैनी इसके लिए मान नहीं रहे थे, जिन्हें बड़ी मुश्किल से मनाया था लेकिन उनके हाव-भाव व बयानबाजी से लगता है कि वे कुर्सी के काटे हुए हैं और अभी तक उनका सत्ता का खुमार उतरा नहीं है। हिसार में आए मनोहर लाल ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के संबंध में तो टिप्पणी करके उनकी आलोचना कर दी, लेकिन वे यह भूल गए कि उन्होंने खुद ने क्या किया था।
महिला कोच के आरोपी मंत्री संदीप सिंह को लगातार न केवल बचाए रखा बल्कि विधानसभा में यहां तक कह दिया कि संदीप सिंह मंत्री है, था और रहेगा। इससे घटिया बात और क्या हो सकती है कि एक मंत्री पर छेड़छाड़ जैसे आरोप लगे हों और मुख्यमंत्री उसे छाती ठोंककर बचाने की बात करता हो। यही नहीं, देश की खिलाड़ी बेटियां कितने दिनों तक दिल्ली में धरने प्रदर्शन करती रही, उन्होंने भी छेड़छाड़ व यौन शोषण के आरोप लगाए थे लेकिन भाजपा ने उन बेटियों को कितना इंसाफ दिया, सभी अच्छी तरह से जानते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।